कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह ने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है. शिखा ने इससे पहले भी बेटी की फोटो शेयर की थी, लेकिन उनमें बेटी अलायना के चेहरे को छुपा रखा था.
बेटी के साथ अपनी ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए शिखा ने लिखा- जिस तरह तुम मुझे देखती हो मैं हैरान हो जाती हूं, तुम्हें अपनी जिंदगी में लाने के लिए मैंने क्या किया है.
'तुम एंजेल हो, ड्रामेटिक हो. मैं तुम्हे बेहद प्यार करती हूं और अपनी आखिरी सांस तक करती रहूंगी. "मैय्या से गय्या'' तक की जर्नी. ''
बेटी के साथ शिखा की इस फोटो पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. उन्होंने मां-बेटी के खूबसूरत प्यार पर कमेंट किया है. अली गोनी ने लिखा- माशाअल्लाह.
इस फोटो में शिखा अपने डॉगी संग नजर आ रही हैं. वे डॉगी को पैंपर कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए शिखा ने लिखा- Morning hugs are Pawsome 🐾 ❤️🥰🐶
मां बनने के बाद शिखा सिंह मदरहुड को बेहद एंजॉय कर रही हैं. शिखा ने बेटी की वजह से सीरियल कुमकुम भाग्य छोड़ा है. शो में वे आलिया का रोल निभाती थीं.
कोरोना काल में शूट पर बाहर जाकर घर में बेटी के संपर्क में आना शिखा के लिए मुश्किल हो जाता. ऐसे में शिखा ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया. वे बेटी की सेहत को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थीं.
शिखा की प्रेग्नेंसी भी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय किया था. शिखा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कई तस्वीरें साझा की थीं.