एक्ट्रेस मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मोनालिसा को इंडस्ट्री में काफी लंबा समय हो गया है मगर उन्होंने अपनी बोल्डनेस से फैंस को खूब इंप्रेस किया है.
मोनालिसा की खास बात ये है कि उनका हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. मोनालिसा सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज से फैंस को हमेशा सरप्राइज करती हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे साड़ी पहने नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने अलग-अलग पोज में कुल चार फोटोज शेयर की हैं.
फोटो शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि- 'ब्राइट साइड की तरफ देखते हुए. 🤞♥...' बता दें कि मोनालिसा को इन फोटोज पर काफी तारीफ मिल रही है.
एक्ट्रेस क्रीम कलर की प्रिंटेड साड़ी में हैं और उन्होंने ग्रीन कलर का डॉटेड मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. ब्लाउज की स्टाइल भी काफी यूनीक है और ये आउटफिट मोनालिसा पर काफी सूट भी कर रहा है.
एक शख्स ने मोनालिसा की फोटोज पर कमेंट करते हुए कहा कि- अगर कोई मुझसे पूछता है कि प्यार की परिभाषा क्या होती है तो मैं उसे आपकी फोटो दिखा देता हूं. एक अन्य शख्स ने लिखा- 'आप बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हो.'
बता दें कि मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 4.9 फॉलोअर्स हो चुके हैं और अब जल्द ही वे 5 मिलियन फॉलोअर्स वाले सेलेब्स के क्लब में शामिल हो जाएंगी. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ फनी वीडियो भी शेयर करती हैं और फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करती हैं.
फोटो क्रेडिट- @aslimonalisa