दिलकश अदाओं और ग्लैमरस अवतार से फैंस के दिलों पर राज करने वाली कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देती हैं. कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस को सोशल मीडिया सेंसेशन भी माना जाता है. इन एक्ट्रेसेस की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
मोनालिसा से लेकर आम्रपाली दुबे तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की इन डीवाज की अदाओं और अंदाज का हर कोई दीवाना है. सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेसेस की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फेमस भोजपुरी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
मोनालिसा
भोजपुरी इंडस्ट्री का जब भी नाम आता है, तो सबसे पहले ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनालिसा ही याद आती हैं. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक बड़ी अदाकारा में शुमार की जाती हैं. हिंदी सिनेमा में भी एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है. भोजुरी और हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा मोनालिसा तमिल, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अक्षरा फिल्मों में एक्टिंग के साथ कई भोजपुरी एल्बम्स में अपनी आवाज का जादू भी बिखेर चुकी हैं. अक्षरा कुछ समय पहले बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है. अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करके उनके दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षरा के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस की फैंस के बीच बड़ी पॉपुलैरिटी है. आम्रपाली के गाने, फोटोज या वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. एक्ट्रेस को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो एक्ट्रेस के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आम्रपाली हमेशा ही फैंस संग अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके उन्हें इंप्रेस करती रहती हैं.
रानी चटर्जी
अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के बारे में हम क्या ही कहें. रानी का तो हर अंदाज बेमिसाल है. रानी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को काफी इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस अक्सर ही जिम से अपने इंटेंस वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज फैंस संग शेयर करके उन्हें फिटनेस गोल्स देती हैं. रानी अपने फैंस की फेवरेट हैं. इंस्टाग्राम पर रानी के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
काजल राघवानी
काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की गॉर्जियस लुकिंग एक्ट्रेस हैं. काजल का हर अंदाज उनके फैंस के दिलों को जीत लेता है. काजल भी भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. काजल के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. काजल पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
(Photo Credit- Celebs Instagram)