नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपनी होनी वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया. यह सेरेमनी मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में हुई. इसमें इंडस्ट्री के कई नामी लोगों ने शिरकत की.
राधिका मर्चेंट इंडस्ट्रियलिस्ट इस सेरेमनी में शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. साल 2019 में राधिका की सगाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी से हुई थी. राधिका को कई बार अंबानी परिवार के फंक्शन्स में देखा जा चुका है.
इस सेरेमनी के लिए अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता सभी के साथ पहुंची थीं. श्लोका उनके बेटे पृथ्वी को भी देखा गया. पिंक साड़ी पहने श्लोका काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं नन्हें पृथ्वी ने मां से मैचिंग कपड़ें पहने थे.
इस इवेंट में बिजनेसमैन के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे सलमान खान और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की. रणवीर को यहां रेड एंड व्हाइट कुर्ते में देखा गया. उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क और चश्मा लगाया था.
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस सेरेमनी में अपनी मां रश्मि ठाकरे और भाई तेजस ठाकरे के साथ शिरकत की. सभी अपने बेस्ट लुक में नजर आए.
सेरेमनी में मुकेश अंबानी खुशी-खुशी अपने क्यूट पोते पृथ्वी के साथ पोज देते दिखे. उनके साथ बड़े बेटे आकाश अंबानी भी थे.
अरंगेत्रम सेरेमनी की बात करें तो यह एक डांसर के क्लासिकल डांस की फॉर्मल ट्रेनिंग पूरी करने और स्टेज पर डेब्यू करने पर होती है. राधिका मर्चेंट, श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की शिष्या हैं.
इस सेरेमनी में अनिल अंबानी, टीना अंबानी, टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, अली गोनी और सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल हुए थे.