टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही नुसरत पति निखिल जैन से अलग रहने लगी थीं.
निखिल ने भी बताया था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपने बेबाक अंदाज को शेयर करती हैं.
हाल ही में उन्होंने ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट पहने कर फोटोशूट कराया. नुसरत का यह फोटोशूट घर के गार्डन में हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि नुसरत की ये तस्वीरें बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता ने क्लिक की हैं.
इन फोटोज के कैप्शन में नुसरत जहां ने बग्स बनी बनाए हैं और एक लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. बता दें कि प्रेग्नेंसी डेज में नुसरत जहां ने अपनी पब्लिक अपीयरेंस को कम कर दिया था.
अब पोस्ट डिलीवरी नुसरत जहां को स्पॉट किया जाने लगा है. ज्यादातर मौकों पर नुसरत अपने करीबी दोस्त यश संग ही नजर आई हैं. नुसरत जहां की डिलीवरी के वक्त अस्पताल में यश दासगुप्ता मौजूद थे.
नुसरत की डिलीवरी के बाद यश ने ही एक्ट्रेस और बच्चे की तबीयत और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. नुसरत ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है, इंग्लिश में ये नाम Yishaan लिखा जाएगा.
पिछले दिनों जब नुसरत एक इवेंट में पहुंची थीं तब उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने बेटे के बारे में बात की. नुसरत से बेटे की झलक दिखाने के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आपको उनके पापा से पूछना चाहिए, वह किसी को भी उन्हें देखने नहीं देते.
मालूम हो कि नुसरत निखिल ने 2019 में शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी लंबी नहीं चल पाई. वे दोनों अब अलग हो चुके हैं. नुसरत ने निखिल जैन संग शादी को अमान्य बताते हुए कहा था कि यह शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है, इसलिए इसके कोई मायने नहीं है. निखिल ने अपने बयान में उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार इशारों इशारों में यश दासगुप्ता को ठहराया था.