Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

OTT Release This Week: 'महाराजा' से लेकर 'हिट लिस्ट' तक, इस बार हिंदी से ज्यादा बेहतरीन साउथ सिनेमा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • 1/8

इस हफ्ते हिंदी से ज्यादा जो लोग साउथ सिनेमा देखना पसंद करते हैं, उनके लिए काफी अच्छे और बेहतरीन विकल्प हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में हैं जो शानदार रिलीज हुई हैं. इनमें 'महाराजा' से लेकर 'हिट लिस्ट' रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. 

  • 2/8

76 साल का शख्स अपनी जिंदगी के पहले प्यार के साथ इस उम्र में सगाई कर लेता है. परिवार को जब ये बताता है तो किस तरह के इमोशनल ब्रेकडाउन से वो गुजरता है, वो किस तरह रिएक्ट करता है, Barzakh में दिखाया गया है. जी5 पर इसे देख सकते हैं. 

  • 3/8

तमिल फिल्म 'हिट लिस्ट' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. बदले की कहानी पर आधारित ये फिल्म काफी उतार-चढ़ाव से भरी है. 

Advertisement
  • 4/8

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' की चर्चा हर ओर हो रही है. नेटफ्लिक्स पर ये 5 भाषाओं में रिलीज हुई है. विजय की ये 50वीं फिल्म है. पॉलिटिक्स और पावर के बीच का स्ट्रगल इस फिल्म में दिखाया गया है. 

  • 5/8

Laura Lippman की किताब पर आधारित नैटली पोर्टमेन लेकर आई हैं. ये एक जर्नलिस्ट की कहानी है जो अपने लैविश लाइफस्टाइल और शादी छोड़कर रिपोर्टर बनने के लिए निकल जाती हैं. इसे आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं. 

  • 6/8

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'स्काईवॉकर्सः अ लव स्टोरी' दो लव बर्ड्स की कहानी है जो दुनिया के सबसे पहले स्काईस्क्रेपर्स बनते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

नजीब मौहम्मद एक इंडियन माइग्रेंट, साऊदी अरेबिया पैसा कमाने के लिए जाता है. पर वहीं, नौकर बनकर रह जाता है. किस तरह वो बकरियों को चराकर अपना गुजारा करता है, Aadujeevitham: The Goat Life की ये कहानी है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई है. 

  • 8/8

सच्चा सरकारी ऑफिसर और सीए टॉपर की स्ट्रगल की कहानी ये फिल्म 'त्रिभूवन मिश्रा CA टॉपर' बयां करती है. परिवार को सपोर्ट करने के लिए ये किस तरह आर्थिक तंगी और परेशानियों से जूझता है, देखना काफी इंस्पीरेशन होगा. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement