पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीनल खान और सबूर अली सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. वेस्टर्न ड्रेस पहनने की वजह से दोनों एक्ट्रेसेज को ट्रोल किया जा रहा है.
ट्रोलिंग तब शुरू हुई जब उनके अपकमिंग टॉक शो से फुटेज लीक हुईं. कई लोगों उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा रहे हैं. एक्टर Ahsan Khan ने भी BTS वीडियो शेयर किया है.
इस शो के लिए मीनल ने पेरेट ग्रीन कलर का आउटफिट कैरी किया. उन्होंने अपने लुक को एक बड़ी सी डायमंड रिंग और हाई बन से कंप्लीट किया. उनका मेकअप भी काफी न्यूड था और सिंपल था.
वहीं सबूर अली की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने मेहंदिया कलर की वनपीस ड्रेस पहनी. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा और बहुत सिंपल मेकअप किया था.
लेकिन यूजर्स को दोनों ही एक्ट्रेस का पहनावा रास नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- दिन पर दिन बेशर्म होती जा रही हो. दूसरे यूजर ने लिखा कुछ तो ख्याल करो. इसी तरह की कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
काम के मोर्चे पर मीनल जलन, Nand, दिल नवाज, सुन यारा, की जाना मैं कौन,लौट के चले आना जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. मीनल की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.
वहीं सबूर अली ने भी फेमस शो में काम किया है. वो फितरत, तुम हो वजह, गुल-ओ-गुलजार, भूल, नकाब जान, इश्क में काफिर, छोटी सी कहानी जैसे सीरियल कर चुकी हैं.
फोटोज- मीनल और सबूर इंस्टाग्राम