बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरें हैं कि प्रभु देवा जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. अपने डांस के लिए जाने जाने वाले प्रभु देवा 32 सालों से शोबिज में हैं. काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते भी प्रभु चर्चा में बने रहते हैं.
एक्टिंग से डायरेक्शन में कदम रखने वाले प्रभु देवा को उनके डांसिंग स्टाइल और फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी से जुड़े विवादों के लिए भी जाना जाता है. वह फिल्मों में जितना सफल रहे हैं, उतना निजी जिंदगी में नहीं थे. साल 2011 में उनकी पत्नी रामलता (Ramlatha) से तलाक होने के बाद उनके रिश्तों की चर्चाएं साउथ की कई अभिनेत्रियों के साथ हुईं.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो प्रभु अपनी रिश्तेदार के साथ शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रभु देवा काफी समय से डेट कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही दूसरी शादी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि उनकी शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. हालांकि अभी इसका औपचारिक रूप से ऐलान उन्होंने नहीं किया है.
बता दें कि प्रभु देव ने साल 1995 में रामलता से शादी की थी. साल 2010 में दोनों अलग हुए और 2011 में प्रभु देवा का पत्नी रामलता से तलाक हुआ था. उन दिनों प्रभु का नाम एक्ट्रेस नयनतारा से जोड़ा जा रहा गया था.
नयनतारा और प्रभु की मुलाकात फिल्म विल्लू के समय हुई थी. दोनों ने शुरूआती दिनों में अपने प्यार को छुपाकर रखा. हालांकि बाद में उन्होंने कुबूल किया था कि वह नयनतारा को पसंद करते हैं. दोनों ने दो सालों तक एक दूसरे को डेट किया.
बताया जाता है कि प्रभु देवा और रामलता के तीन बच्चें हैं. उनके बड़े बेटे विशाल का निधन साल 2008 में कैंसर के चलते हो गया था. 16 साल लम्बी शादी के खत्म होने के बाद रामलता को बाकी दोनों बच्चों की कस्टडी मिली थी.
खबर यह भी है कि तलाक से पहले अक्टूबर 2010 में रामलता ने चेन्नई के कोर्ट में एक याचिका भी दायर करवाई थी. इस याचिका में उन्होंने मांग की थी कि प्रभु को नयनतारा से शादी करने की इजाजत ना दी जाए. प्रभु के तलाक के बाद उनका नयनतारा से भी रिश्ता टूट गया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों प्रभु देवा सलमान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं.
Photos: Getty Images