Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

इन बड़े-बड़े सितारों ने ठुकराई पुष्पा, तोड़ रही कमाई के सारे रिकॉर्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/8

इन दिनों हर तरफ अगर किसी चीज की चर्चा है तो वो है साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की. इस मूवी का फीवर दुनियाभर के लोगों पर चढ़ा है. कोई पुष्पा की तरह लुक बना रहा है, कोई उसकी स्टाइल कॉपी करने की कोशिश कर रहा है तो कोई पुष्पा के गानों पर डांस कर रहा है. जो इस फिल्म को देख रहा है दीवाना हो जा रहा. बॉलीवुड और हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज हुई पुष्पा ने कमाई के मामले में सबको चौंका दिया और लोग अल्लू अर्जुन के मुरीद हो गए. मगर हर किसी के बस में ये कामियाबी नहीं होती. अल्लू से पहले और भी स्टार्स को ये मूवी ऑफर हुई थी. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिनके पास पुष्पा का ऑफर आया मगर उन्होंने इसमें काम करने से इंकार कर दिया. 

  • 2/8

महेश बाबू- महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर हैं. पहले पुष्पा फिल्म में लीड रोल महेश बाबू को ही ऑफर हुआ था. मगर उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया. दरअसल महेश बाबू किसी भी मूवी में अपने लुक के साथ कम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करते हैं. जब महेश बाबू को पता चला की फिल्म का कैरेक्टर ग्रे शेड है और उसे कैरेक्टर में ढलने के लिए काफी मेकओवर करना पड़ेगा तो उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया. 

  • 3/8

समांथा प्रभु- द फैमिली मैन की सफलता के बाद तो समांथा प्रभु के सितारे बुलंदियों पर हैं. समांथा को भी पुष्पा फिल्म का ऑफर आया था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को रश्मिका मंदाना द्वारा प्ले किए गए श्रीवल्ली के रोल के लिए सेलेक्ट किया गया था. मगर किसी कारणवश उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था. मगर एक्ट्रसे फिल्म के आइटम नंबर सॉन्ग 'उ अंटावा' में परफॉर्म करती नजर आई हैं और उन्हें इसमें पसंद भी किया गया है.

Advertisement
  • 4/8

दिशा पाटनी- अब क्रोनोलॉजी देखिए. पहले श्रीवल्ली का रोल समांथा को मिला. मगर उनके द्वारा रोल ठुकरा दिए जाने के बाद इसे रश्मिका ने प्ले किया. वहीं पहले आइटम नंबर 'उ अंटावा' पर परफॉर्म करने के लिए दिशा पाटनी को इनवाइट किया गया था. मगर दिशा के मना करने के बाद इसमें समांथा ने परफॉर्म किया. 

  • 5/8

नोरा फतेही- वैसे चर्चा तो ये भी थी कि फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'उ अंटावा' के लिए नोरा फतेही के नाम की भी चर्चा थी. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा ने गाने पर परफॉर्म करने के लिए मोटी रकम की मांग की थी जो फिल्ममेकर्स को हजम नहीं हुई और उन्होंने अपना मन बदल दिया. 

  • 6/8

विजय सेतुपति- फिल्म में फहाद फासिल ने एसपी भंवर सिंह का रोल प्ले किया और सभी को इंप्रेस भी किया. मगर पहले ये रोल साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति को दिया गया था. मगर डेट्स का आभाव होने के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

जीशू सेनगुप्ता- फिल्म में भंवर सिंह का रोल काफी दमदार रखा गया है. इसलिए इस रोल पर काफी विचार-विमर्श किया गया. बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार जीशू सेनगुप्ता के पास भी ये रोल आया था. यहां तक कि फिल्म में इस रोल के लिए पहली पसंद जीशू ही थे. मगर डेट्स इश्यूज के चलते उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया.
 

  • 8/8

नारा रोहित- भंवर सिंह के रोल के लिए एक्टर नारा रोहित के नाम की भी चर्चा थी. मगर नारा ने अपनी तरफ से ही फिल्म का हिस्सा ना बनना सही समझा. मगर फिल्म ने जिस तरह का धमाल मचाया है उसे देख उन्हें भी अपने डिसीजन पर सोचने पर मजबूर होना पड़ा होगा. 
 

Advertisement
Advertisement