भारतीय सिनेमा के एतिहासिक एक्टर रजनीकांत उर्फ थलाइवा का नाम ही फिल्मी जगत में काफी है. इन्हें किसी के परिचय की जरूरत नहीं. सुपरस्टार बनने का इनका सफर आसान नहीं था.
इन्होंने जीवन में काफी स्ट्रगल किया. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इन्होंने कुली और बस कंडक्टर तक की नौकरी की. फिर एक दिन इन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग कोर्स करने का निर्णय लिया.
इसके बारे में रजनीकांत को एक ऐड से पता चला था. फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने का जो सफर शुरू हुआ, उसने उन्हें कहां से कहां पहुंचा दिया. रजनीकांत ने फिर दोबारा कभी मुड़कर नहीं देखा.
आज रजनीकांत के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. यह भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स में गिने जाते हैं. चेन्नई में इनका आलीशान बंगला है. रजनीकांत का यह घर उनका एक सपना था, जिसे आज वह जी रहे हैं.
रजनीकांत के इस आलीशान बंगले में हर चीज पर गौर किया गया है. पारंपरिक और क्लासिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है. घर की एंट्री से लेकर घर के पीछे का गार्डन, बेहद खूबसूरत नजर आते है.
बेटी सौन्दर्य रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें आलीशान बंगले को देखा जा सकता है, सौन्दर्य ने बंगले के अंदर की भी कई फोटोज शेयर की हुई हैं.
फोटो में रजनीकांत और उनकी पत्नी लता को भी बखूबी देखा जा सकता है. होली, दिवाली और पोंगल का त्योहार मनाते सभी सदस्य नजर आ रहे हैं.
रजनीकांत बॉलीवुड के सबसे फेवरेट तमिल एक्टर हैं. भले ही रजनीकांत को साउथ सिनेमा में काम करके पहचान मिली हो, लेकिन मायानगरी मुंबई से उनका नाता जरूर रहा है. रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था, उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर रखा गया था. रजनीकांत ने 1983 में फिल्म 'अंधा कानून' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन थे.
उस समय रजनीकांत साउथ सिनेमा में अपनी जगह स्थापित कर चुके थे और बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आए थे. फिल्म 'अंधा कानून' उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई थी.