Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

राखी सावंत की शादी के पीछे की कहानी अभी भी अधूरी, बरकरार है सस्पेंस

aajtak.in
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • 1/8

राखी सावंत एंटरटेनमेंट जगत में कंट्रोवर्सियल क्वीन और ड्रामा क्वीन के तौर पर जानी जाती हैं. किसी ना किसी कारण से वे हमेशा सु्र्खियों में बनी रहती हैं. साल 2019 से वे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अभी तक राखी सावंत के फैन्स को उनके पति की झलक देखने को नहीं मिल पाई है.

  • 2/8

राखी सावंत ने पहले तो ऐसा कहा था कि वे दीपक कलाल के साथ शादी करने जा रही हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ. राखी ने शादी तो की मगर किससे की ये अभी भी एक राज बना हुआ है. 
 

  • 3/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी भी किसी ड्रामे से कम नहीं रही है. राखी ने यूं तो पिछले एक सालों में कई दफा अपनी मैरिज फोटोज शेयर की हैं. मगर उनमें से एक भी तस्वीर ऐसी नहीं रही जिसमें वे अपने पति के साथ नजर आई हों. 

Advertisement
  • 4/8


बता दें कि 28 जुलाई 2019, को राखी सांवत ने मुंबई के JW Marriott होटल में गुपचुप शादी कर ली थी. पहले इस सीक्रेट वेडिंग को राखी ने ब्राइडल फोटोशूट बताया मगर बाद में NRI बिजनेसमैन से शादी करने का खुलासा कर सभी को चौंका दिया. 

  • 5/8

राखी के पति का नाम रितेश है. राखी ने शादी के बाद कई बार रितेश का जिक्र भी किया. मगर रितेश कहीं भी नजर नहीं आए. इसके बाद ये चर्चा हुई कि राखी की ये शादी फेक है और वे सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए शादी का नाटक कर रही हैं. राखी की शादी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 
 

  • 6/8

राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर, 1978 को मुंबई में हुआ था. वे अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. राखी ने फिल्मों में कई सारे आइटम सॉन्ग्स पर परफॉर्म कर सुर्खियां बंटोरी थी. क्रेजी 4 फिल्म में उनका गाना ये तो बता, देखता है तू क्या बहुत पॉपुलर रहा था. 
 

Advertisement
  • 7/8

राखी ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है. वे फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स प्ले करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे साल 2006 में बिग बॉस के सीजन 1 का हिस्सा थीं.

  • 8/8

फोटोज साभार- @rakhisawant2511

Advertisement
Advertisement