भोजपुरी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने ग्लैमरस लुक के लिये मशहूर हैं. ये सिर्फ ना अपनी कलाकारी, बल्कि अपने बोल्ड अंदाज से भी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती दिखाई देती हैं.
इस लिस्ट में अब भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की को-स्टार श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) का नाम भी शामिल हो चुका है. श्वेता और रितेश की जोड़ी 'गजब करिहइया' म्यूजिक वीडियो में साथ दिखी थी. गाने में श्वेता, रितेश के संग रंग जमाती दिखीं जिसके बाद सारी लाइमलाइट उन पर आ गई.
'गजब करिहइया' म्यूजिक वीडियो से चर्चा में आने वाली श्वेता शर्मा अब बिकिनी लुक के लिये हेडलाइंस में आ चुकी हैं. असल में श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकिनी में कुछ अति आग लगाने वाली पिक्चर्स शेयर की हैं.
एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने के बाद इंटरनेट पर मौजूद लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. समुद्र के नीले-नीले पानी के बीचों-बीच श्वेता का अंदाज गजब लग रहा है.
समंदर की लहरों का लुत्फ उठाते हुए श्वेता शर्मा कॉफी कॉन्फिडेंट के साथ पोज देती दिख रही हैं. उन्हें देख कर साफ पता चल रहा है कि वो इस लम्हे को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं.
श्वेता शर्मा ने अपने सिजलिंग अवतार से सबको जितना इंप्रेस किया, उतना ही चौंकाया भी. इसलिये कमेंट्स सेक्शन में उनकी तारीफों की झड़ियां लग चुकी हैं. खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने भी श्वेता की तारीफ की है.
श्वेता की इतनी कातिलाना फोटोज देखने के बाद बस यही कहने का दिल कर रहा है कि क्रेजी किया रे... क्रेजी किया रे. वैसे इतनी हॉटनेस देखने के बाद कौन होगा, जो खुद को उनके लिये क्रेजी होने से रोक पायेगा?
PHOTOS: Shweta Sharma Instagram