Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

बिग बॉस का बनीं हिस्सा, फिल्मों में फेल, शोबिज को कहा अलविदा, ऐसा रहा है सना खान का करियर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/9

टीवी और फिल्मी दुनिया में जगह बना पाना किसी के लिए भी मुश्किल बात होती है. हालांकि कुछ ही लोग होते हैं जो अपने करियर को बना पाते हैं और इंडस्ट्री में नाम कमाते हैं. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने देर से इस बात को समझा है कि वह शोबिज की दुनिया का हिस्सा हमेशा के लिए बने नहीं रहना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऐसा ही कुछ किया था सना खान ने. आज सना के जन्मदिन पर हम उनके करियर के बारे में बात करने वाले हैं.  
 

  • 2/9

सना खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने कई विज्ञापनों, सीरियल और फिल्मों में काम किया है. लेकिन सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद भी पहचान नहीं मिली पाई थी और फिर उन्होंने साल 2020 में शोबिज को अलविदा कह दिया था. 
 

  • 3/9

सना खान अपने करियर की शुरुआत से सुर्खियों में रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी वो शख्सियत जो सभी को कई मौकों पर हैरान कर देती है. सना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म यही है हाई सोसाइटी से की थी. हालांकि उन्हें पहचान एक अंडरवियर के विज्ञापन से मिली. 
 

Advertisement
  • 4/9

इस विज्ञापन के चलते सना खान को बड़े विवाद का सामना भी करना पड़ा था. साल 2012 में सना खान ने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था. वह शो में फाइनल तक पहुंच गई थीं और होस्ट सलमान खान की फेवरेट भी थीं. जनता ने भी सना को काफी पसंद किया था और बिग बॉस करने के बाद सना खान का करियर कुछ हद तक रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहा था. 
 

  • 5/9

सना खान ने बिग बॉस के बाद सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में काम किया था. लेकिन ना यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई और ना ही किसी का ध्यान सना पर गया. जब बॉलीवुड में जय हो, गोल, बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्में कर उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने साउथ का रुख किया. सना ने कई सारी साउथ फिल्मों में भी काम किया. 
 

  • 6/9

इसके बाद टीवी पर सना खान ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ, झलक दिखला जा, किचन चैंपियन जैसे शोज में काम किया. उन्हें वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी अहम रोल में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में लगभग 50 विज्ञापनों में काम किया. हालांकि 2020 में अचानक सना खान ने एक लंबे नोट के साथ ऐलान किया कि वह अब कुछ बड़ा करना चाहती हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत मुझे अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.' 
 

  • 8/9

इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए सना ने लिखा था, 'इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त करती हूं कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें. बहुत बहुत शुक्रिया.' 
 

  • 9/9

बता दें कि एक्ट्रेस, डांसर, मॉडल रहीं सना खान अब शादीशुदा हो गई हैं अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिए अपने जीवन की झलक भी देती हैं और फैंस के लिए सकारात्मकता भी फैलाती हैं. 

फोटो सोर्स: सना खान ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement