Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Shagufta Ali: शगुफ्ता अली के साथ CINTAA, नीना गुप्ता ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वे काफी समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और एक्ट्रेस को मदद की जरूरत है. कोरोना काल में कई सारे ऐसे कलाकारों का नाम सामने आए जो काफी समय से गुमनामी और मुफलिसी के शिकार हुए. दुर्भाग्य से कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं शगुफ्ता अली का नाम भी इसमें शामिल है.

  • 2/9

शगुफ्ता ने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि पिछले 5 साल से भी ज्यादा समय से वे बीमार हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम नहीं किया है. कोरोना काल में काम मिलने की गुंजाइश और कम हो गई और एक्ट्रेस को अपनी कई सारी कीमती चीजें बेचनी पड़ीं. 

  • 3/9

एक्ट्रेस ने बताया कि वे काफी समय से अपनी आर्थिक स्थिति को छिपा रही थीं और इसका खुलासा नहीं कर रही थीं मगर जब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई और एक्ट्रेस दाने-दाने के लिए मोहताज हो गईं तब जाकर उन्होंने मदद मांगी.

Advertisement
  • 4/9

शगुफ्ता की मदद करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सक्रिय होती नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री के अपने साथियों से मदद मिलनी शुरू हो गई है. उन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की साथी सुमित राघवन, सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह और एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

  • 5/9

इसके अलावा सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोशिएशन (CINTAA) भी उनकी सपोर्ट में आगे आई है. (CINTAA) की तरफ से एक्ट्रेस को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनकी तरफ से एक्ट्रेस को पूरी मदद मिलेगी. 

  • 6/9

बता दें कि हाल ही में शगुफ्ता ने स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि मैं पिछले 20 साल से बीमार हूं. मगर उस समय मैं यंग थी तो हैंडल कर लेती थी. मुझे तीसरी स्टेज का कैंसर था और उससे लड़कर मैंने सर्वाइव किया. मैं पहली बार मीडिया के सामने इस बारे में बात कर रही हूं. सिर्फ मेरे कुछ खास दोस्तों के अलावा इस बारे में किसी को नहीं पता.

Advertisement
  • 7/9

एक्ट्रेस शगुफ्ता ने कहा कि मैंने अपने जीवन की शुरुआत से ही कष्ट झेला और बीमार रही. इसलिए अब जब मैं 54 साल की हो गई हूं तो मेरी तबीयत बद से बदतर होती जा रही है. सुगर की वजह से मेरे पैर पर बुरा असर पड़ा है. स्ट्रेस की वजह से मेरा सुगर लेवल बढ़ गया था. अब मेरी आंखों पर असर पड़ रहा है और मुझे इसका इलाज भी कराना है.

  • 8/9

एक्ट्रेस के अनुसार उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली. बहुत लोगों को तो इस बारे में पता भी नहीं चला कि वे वित्तीय रूप से बहुत कमजोर हो गई हैं. उन्होंने सर्वाइव करने के लिए अपनी कई सारी एसेट्स बेच दी. अपनी कार और गहनें भी बेच दिए. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @instagram, @neena_gupta

Advertisement
Advertisement
Advertisement