साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. वे टेक्निकल फील्ड में सक्रिय हैं और एक फैशन डिजाइनर के तौर पर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. कई सारी फिल्मों में वे काम कर चुकी हैं.
सौंदर्या रजनीकांत का जन्म 20 सितंबर, 1984 को मद्रास में हुआ था. चेन्नई में उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. साल 1999 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया. वे फिल्म पदयप्पा में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर नजर आईं. इस फिल्म में लीड एक्टर रजनीकांत थे.
सौंदर्या ने टेक्निकल फील्ड में ही अपने करियर को आगे बढ़ाने की ठानी. इसके बाद उन्होंने बाबा, चंद्रमुखी, अन्बे अर्युअरी, शिवकासी, चेन्नई 600028, शिवाजी, गोवा, कोच्चादय्यन और Velaiilla Pattadhari 2 जैसी फिल्मों में काम किया.
सौंदर्या रजनीकांत ने टेक्निलक फील्ड में अच्छा काम किया है और उनकी सराहना भी की जाती है. इंटरनेशल प्रोजेक्ट्स का भी वे हिस्सा रही हैं. साल 2007 में सौंदर्या ने वर्नर ब्रोस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्होंने फॉरेन मूवीज की इंडिया में पब्लिसिटी करने की बात कही. ऐसा करने वाली वे साउथ इंडिया की पहली टेक्नीशियन रहीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सौंदर्या रजनीकांत ने दो शादियां की. उन्होंने पहली शादी अश्विन रामकुमार संग साल 2010 में की थी. इस शादी से उन्हें वेद कृष्ण अश्विन नाम का एक बेटा है. उनकी पहली शादी 7 साल तक चली और साल 2017 में उनका तलाक हो गया.
इसके बाद सौंदर्या के जीवन में विशागन वनानगामुडी ने शिरकत की. दोनों ने साल 2019 में शादी कर ली. सौंदर्या की शादी काफी चर्चा में रही थी और कई बड़े सेलेब्स इसका हिस्सा रहे थे. दोनों के शादी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.
दोनों ने चेन्नई के लीला पैलेस में शादी की. विशागन पेशे से एक्टर और बिजनेसमैन हैं. सौंदर्या सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली संग क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फोटो क्रेडिट- @soundaryaarajinikant