Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

2020 में नहीं बनी बात, क्या 2021 में ये स्टार किड्स डेब्यू कर फैन्स को करेंगे सरप्राइज?

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/6

साल 2020 में लोगों ने जो सपने सजाए थे उसे कुछ लोगों ने पूरा करने की कोशिश की और जो ऐसा नहीं कर सके उन्होंने इसे साल 2021 के लिए कैरी फॉर्वर्ड कर दिया. साल 2020 में ऐसी खबरें थीं कि कई सारे बॉलीवुड स्टार किड्स अपना डेब्यू कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बात की चर्चाएं करते रहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार किड्स कब अपना डेब्यू करेंगे. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो साल 2021 में अपना डेब्यू कर के फैन्स को सरप्राइज कर सकते हैं.
 

  • 2/6

सुहाना खान- सुहाना खान हमेशा से फैन्स की फेवरेट स्टार किड्स रही हैं. सुहाना अब बड़ी हो गई हैं और उन्होंने एक्टिंग की क्लासेस भी ली हैं. सुहाना थिएटर से जुड़ी हुई हैं और पिछले कुछ समय से वे थिएटर में सक्रिय भी हैं. शाहरुख खान भी कई सारे इंटरव्यूज में ये कह चुके हैं कि सुहाना जब एक्टिंग सीख लेंगी उसके बाद फिल्मों में काम करने की सोचेंगी. अब क्या पता इस साल ही वे अपना डेब्यू कर दें.
 

  • 3/6

सनाया कपूर- संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर सुहाना की अच्छी दोस्त हैं और दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग से दुनिया वाकिफ है. अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या सनाया भी सुहाना के साथ अपना डेब्यू करेंगी या वे इंतजार करेंगी. फैन्स तो वैसे चाहते हैं कि दोनों साथ में नजर आएं. वैसे सुहाना और सनाया का भी मानना कुछ ऐसा ही है. सुहाना,सनाया और अनन्या पांडे एक ही फिल्म में साथ काम करना चाहती हैं.

Advertisement
  • 4/6

आर्यन खान- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी मंशा तो जाहिर कर दी है कि उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का कोई भी इरादा नहीं है बल्कि वे फिल्मों का निर्देशन करना चाहते हैं. वे फिल्मों को अलग दृष्टिकोण से देखते हैं और अपने काम के जरिए उसे सभी के सामने उजागर करना चाहते हैं. शाहरुख भी अपने बेटे का फुल सपोर्ट कर रहे हैं. मगर फैन्स को अभी भी आर्यन के डेब्यू का इंतजार है.

  • 5/6

इरा खान- इरा खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी हैं. लॉकडाउन में इरा ने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने जीवन के टफ टाइम से गुजरना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने पापा आमिर खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. इरा के बॉलीवुड में आलरेडी बहुत सारे दोस्त हैं. ऐसे में ये ताज्जुब की बात नहीं होगी अगर आपको सुनने मिलता है कि इरा खान साल 2021 को अपना बॉलीवुड डेब्यू ईयर चुनें.

  • 6/6

अहान पांडे- चंकी पांडे के भाई के लड़के अहान पांडे भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे यश राज बैनर के तले बन रही फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे. इस फिल्म में वे अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म के बारे में हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मगर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बहन अनन्या पांडे की तरह ही अहान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement