साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आजकल अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. यंग और प्रॉमिसिंग एक्टर ने बड़े पर्दे पर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से डेब्यू किया था. फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. पहली ही फिल्म से विजय देवरकोंडा ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली थी.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. रातों-रात विजय देवरकोंडा स्टार बन गए थे. आज के समय में विजय देवरकोंडा काफी बैंकेबल स्टार बन गए हैं. टॉलीवुड में इस समय इनका बहुत नाम है.
देश के यह वर्सेटाइल एक्टर घोषित हो चुके हैं. लड़कियां तो इनकी दीवानी हैं. विजय देवरकोंडा अपनी एक फिल्म के आज के समय में 10 से 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा विजय देवरकोंडा कई ब्रैंड को भी एंडॉर्स करते हैं, जिनसे अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
विजय देवरकोंडा के नेट वर्थ 30 करोड़ रुपये है. पैन इंडिया इस एक्टर के पास लग्जूरियस गाड़ियों से लेकर आलीशान बंगला और प्राइवेट जेट तक है. विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में रहते हैं.
इनका मल्टी फ्लोर बंगला है, जिसमें हर तरह की सुख सुविधा है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो वह 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. महेश बाबू, नागार्जुन, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन तो इनके पड़ोसी हैं.
साउथ सिनेमा के आइकन विजय देवरकोंडा कई लग्जूरियस गाड़ियां भी ओन करते हैं. आपके इनके गैरेज में कई गाड़ियां खड़ी मिलेंगी. विजय देवरकोंडा के पास पांच सीटर सिडान है, जिसकी कीमत 61.48 लाख रुपये है.
फोर्ड की मस्टैंग है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है. इसके अलावा इनके पास वॉल्वो एक्ससी 90 है, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है. साथ ही एक रेंज रोवर भी विजय देवरकोंडा के पास है. एक्टर के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसमें वह अक्सर परिवार के साथ ट्रैवल करते नजर आ जाएंगे.
चार्टेड फ्लाइट में बैठे हुए की कई तस्वीरें आपको सोशल मीडिया पर दिख जाएंगी. पिछले साल विजय देवरकोंडा अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति दर्शन के लिए गए थे. विजय देवरकोंडा एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं.
कुछ ही एक्टर्स एक्टिंग के अलावा बिजनेसमैन में अपना हाथ आजमाते हैं, उनमें से एक विजय देवरकोंडा का भी नाम शामिल है. इनकी खुद की एक क्लोदिंग लाइन है, राऊडी क्लब, जिसका टाइअप मिन्त्रा के साथ उन्होंने किया हुआ है. फैन्स के बीच एक्टर का यह ब्रैंड काफी पॉपुलर है.
(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)