Advertisement

Film wrap: गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने 4' के विनर, भंसाली की भांजी ने की संजीदा शेख की 'बेइज्जती'

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'डांस दीवाने' शो ने करीब साढ़े तीन महीने तक हमें एंटरटेन किया. महीनों के इंतजार के बाद दर्शकों को उनका मिल चुका है.

गौरव, नितिन गौरव, नितिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. साढ़े तीन महीने के इंतजार के बाद वो घड़ी आ गई, जिसका सबको इंतजार था. माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के शो 'डांस दीवाने 4' को अपना विनर मिल गया है. इसके अलावा शर्मिन सहगल एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

मुंज्या से गुल्लक 4 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक, कई पॉपुलर फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर और टीजर पिछले हफ्ते से अभी तक रिलीज हो गए हैं. इसमें कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के साथ-साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' और दर्शकों की फेवरेट सीरीज 'गुल्लक' का सीजन 4 शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते आए फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर. 

Advertisement

Dance Deewane 4 Winner:  गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने 4' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपये
'डांस दीवाने' शो ने करीब साढ़े तीन महीने तक हमें एंटरटेन किया. महीनों के इंतजार के बाद दर्शकों को उनका मिल चुका है. शो के फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट जोड़ियों के बीच ट्रॉफी के लिये कड़ी टक्कर देखने को मिली. जिसमें गौरव और नितिन विजेता बनकर उभरे. 

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था 'भाबीजी घर पर है', हुआ पछतावा, बोली- लगा कि करियर...
सौम्या को शो का टाइटल नहीं पसंद आया था. करीब 6-7 महीने तक वो इस शो को रिजेक्ट करती रहीं. प्रोड्यूसर्स लगातार सौम्या को मनाते रहे, तब जाकर उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी थी. 

भंसाली की भांजी ने की संजीदा शेख की 'बेइज्जती', वीडियो देख भड़के यूजर्स
शर्मिन सहगल एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इसका कारण एक इंटरव्यू में कही गई उनकी बात है. इसमें संजीदा शेख, डायरेक्टर भंसाली के स्टाइल और परफेक्शनिज्म पर बात कर रही थीं, तभी शर्मिन ने उन्हें टोका. सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेज का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

खत्म हुई बादशाह-हनी सिंह की सालों पुरानी दुश्मनी, रैपर का ऐलान- मैं उस वक्त को...
24 मई को हुए अपने कॉन्सर्ट में रैपर बादशाह ने अपनी परफॉरमेंस को बीच में रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी का एक फेज था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement