Advertisement

यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटा परिवार, जयसूर्या ने तोड़ी चुप्पी- झूठे आरोप लगाना आसान

एक पब्लिक स्टेटमेंट रिलीज कर जयसूर्या ने जवाब दिया है और अपने इमोशन्स बयां किए हैं. एक्टर जयसूर्या ने बताया कि वो पिछले एक महीने से अपनी फैमिल के साथ अमेरिका में हैं. वो जल्द ही भारत वापस आएंगे और कानूनी तौर पर जवाब देंगे.

जयसूर्या जयसूर्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

हेमा कमिटी की रिपोर्ट जबसे आई है मलायलम सिनेमा के साथ-साथ हर जगह हड़कंप मच गया है. फेमस एक्टर जयसूर्या पर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के साथ साथ मिसबिहेव करने के भी इल्जाम लगे हैं. इन सब पर एक्टर ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

एक पब्लिक स्टेटमेंट रिलीज कर उन्होंने जवाब दिया है और अपने इमोशन्स बयां किए हैं. एक्टर जयसूर्या ने बताया कि वो पिछले एक महीने से अपनी फैमिल के साथ अमेरिका में हैं. वो जल्द ही भारत वापस आएंगे और कानूनी तौर पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. सच जरूर सामने आएगा. बता दें उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

जयसूर्या ने आरोपों से किया इनकार

जयसूर्या ने अपने पब्लिक स्टेटमेंट में कहा- उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जन्मदिन पर बधाई दी और अपना सपोर्ट शो किया. मैं अपने पर्सनल कमिटमेंट की वजह से फिलहाल बिजी हूं. मेरा परिवार और मैं पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान, मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप स्वाभाविक रूप से लगाए गए. इसने मुझे, मेरे परिवार और उन सभी को तोड़ दिया है जिन्होंने मुझे करीब से देखा है.

''मैंने कानूनी रूप से इस मामले को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मेरी लीगल टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाही की देखभाल करेगी. जिस व्यक्ति में विवेक की कमी होती है, उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान होता है. मैं केवल ये उम्मीद करता हूं कि कोई ये समझे कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उतना ही दर्दनाक है जितना कि उत्पीड़न. झूठ हमेशा सच से ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि सच की जीत होगी.''

Advertisement

कानूनी लड़ाई लड़ेंगे एक्टर

''मैं यहां अपना काम पूरा करते ही वापस आ जाऊंगा. मेरी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी. मुझे हमारे कानून पर पूरा भरोसा है. इस जन्मदिन को सबसे दर्दनाक बनाने में योगदान देने वालों का शुक्रिया. जिन लोगों ने पाप नहीं किया है, उन्हें पत्थर मारने चाहिए, लेकिन केवल उन लोगों पर जिन्होंने पाप किया है.''

मलयालम सिनेमा को लगातार कई झटके लग रहे हैं. पॉपुलर एक्टर जयसूर्या पर एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था, जिसके आधार पर ये मामले दर्ज किए गए. जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement