Advertisement

Shocking! एक और बंगाली एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, फंदे से लटकती मिली लाश, 15 दिन में तीसरी मौत

बंगाली सिनेमा से बैक टू बैक शॉकिंग खबर मिल रही है. लेटेस्ट खबर सुनकर आप फिर शॉक्ड हो जाएंगे. एक और बंगाली एक्ट्रेस की मौत हो गई है. पिछले 15 दिनों में कोलकाता में तीन अभिनेत्रियों की मौत हो चुकी है. ये वाकई में चौंका देने वाली घटना है. डिटेल में जानते हैं इन तीनों केसेज के बारे में.

मंजूषा नियोगी मंजूषा नियोगी
अनुपम मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • बंगाली सिनेमा में ये क्या हो रहा है?
  • 15 दिनों में तीन एक्ट्रेसेज की मौत
  • तीनों केस सुलझाने में जुटी पुलिस

बंगाली सिनेमा से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. कोलकाता में आज एक और मॉडल अभिनेत्री ने खुदकुशी कर ली. मंजूषा नियोगी का शव आज उनके पाटुली के घर में फंदे से लटकता मिला. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बंगाली एक्ट्रेसेस ने दी जान
पिछले तीन दिनों में यह दूसरी एक्ट्रेस की मौत है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते 15 दिनों में कोलकाता में तीन अभिनेत्रियों की मौत हो चुकी है. ये वाकई में चौंका देने वाली घटना है. शुरुआत छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी डे की मौत से हुई थी. 15 मई को पल्लवी का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला था. पल्लवी के परिवार ने कत्ल की शिकायत दर्ज कराई थी और लिव इन में रह रहे पल्लवी के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म

अभिनेत्री विदिशा की मौत की जांच जारी

इसके बाद दो दिन पहले ही उत्तर कोलकाता में मॉडल और अभिनेत्री विदिशा डे मजुमदार का शव भी फंदे से झूलता मिला. विदिशा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था और मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया था. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के साथ रिश्तों की जांच भी की जा रही है. विदिशा के दोस्तों का कहना है कि एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थीं. विदिशा ने अपने सुसाइड नोट में खुद को कैंसर होने की बात लिखी थी. जो कि उन्हें नहीं था.

किसके फैन हैं Akshay Kumar, किससे लगता है डर, कब आता है गुस्सा? 30 सवालों ने खोले खिलाड़ी कुमार के सीक्रेट्स

Advertisement

इस केस में एक और ट्विस्ट है. मंजूषा नियोगी और विदिशा बहुत अच्छी दोस्त बताई जा रही हैं. मंजूषा की मां के मुताबिक, विदिशा की मौत के बाद से ही मंजूषा डिप्रेशन में थी. पुलिस ने मंजूषा के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. क्या मंजूषा और विदिशा की मौत के बीच कोई कनेक्शन है या बात कुछ और ही है. इसका पता जल्द पुलिस जांच में चल जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement