Advertisement

जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी, बेटी ने पूछा- मैं ससुराल में क्या कहूंगी?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अतीका ओधो ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने तीसरी शादी की तो उनकी गोद में उनका पोता था. वो बहुत शर्मिंदगी भरा माहौल था, लेकिन मैंने हंसते हुए इसका सामना किया.

अतिका ओधो अतिका ओधो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

इंसान को प्यार कब कहां कैसे मिल जाए इस बात का कोई भरोसा नहीं. ये बात जिसने भी कही बहुत खूब कही होगी, क्योंकि आज लोग अपनी खुशी को तवज्जो देना जानते हैं. वे जानते हैं कि उन्हें कब किसी के साथ की जरूरत है. ऐसे में उम्र भी आड़े आए तो कोई फर्क नहीं. ऐसी ही दिलेरी पाकिस्तानी एक्ट्रेस अतीका ओधो (Atiqa Odho) ने दिखाई. जब उन्हें तीसरी बार प्यार हुआ, उन्होंने शर्म-लिहाज से परे कर अपने प्यार से शादी भी की. अतीका ने अपनी कहानी बयां की और दिखाया कि लोग क्या कहते हैं उससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए. आपको खुद की खुशी का भी ख्याल रखना कितना जरूरी होता है. 

Advertisement

नाती-पोतों की मौजूदगी में की तीसरी शादी

अतीका की समर अली खान से शादी को अब दस साल हो चुके हैं. समर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के फाउंडर हैं. अपनी जर्नी को शेयर करते हुए अतीका कहती हैं, ''हम फैमिली फ्रैंड्स थे, शादी से पहले हमने साथ में कई सोशल वर्क भी किया हैं. एक वक्त आया जब हम सिंगल थे और हम साथ में इतना टाइम स्पेंड करते थे तो सोचा चलो साथ में ही ये बाकी की जिंदगी बिता लेते हैं. प्यार था तभी ये मुमकिन हुआ क्योंकि इस उम्र में प्यार के बिना कुछ पॉसिबल भी नहीं है.'' अतीका ने बातचीत में आगे बताया कि इस उम्र में शादी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. अतीका ने कहा- ''इस उम्र में शादी करना मतलब सबको समझाना. बच्चे बड़े-बड़े हैं. उनके भी बच्चे हैं. समर की तरफ से भी फैमिली में कई मसले हुए. मेरी शादीशुदा बेटी ने मुझसे कहा- अम्मी मैं अपने ससुराल में क्या कहूंगी? मैंने उनसे कहा कि यही कहना कि आपकी अम्मी हलाल काम करने जा रही है हराम काम नहीं करने जा रही है.''

Advertisement

अतीका ओधो ने कहा कि, ''हमें पता था कि इस शादी में चैलेंजेस आएंगे. हमारे बड़े-बड़े बच्चे हैं. मेरा तो नवाजा (पोता) निकाह के वक्त मेरी गोद में बैठा था.लेकिन वही बात है कि मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती है. आप अगर सच्चे मन से कुछ चाहते हैं तो आपको उसे पाने के लिए कोशिशें करनी होती हैं. बड़े-बड़े बच्चे हैं तो धूमधाम की शादी नहीं अच्छी लगती. मेरी बड़ी बहन ने कहा कि होगी तो हम सब मौजूद रहेंगे. अच्छे से ही होगी. रिस्क तो होता है कि ये काम नहीं करेगी. वो भी तब जब पहले भी आप कई बातें झेल चुके होते हैं.''

आपको बता दें कि अतीका ओधो पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टाइलिस्ट के तौर पर की थी. जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की और फिर टीवी और फिल्म्स में काम किया. अतीका का खुद का ओधो नाम फेमस कॉस्मेटिक ब्रांड भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement