Advertisement

दो पार्ट्स में रिलीज होगी प्रभास की एक्शन फिल्म 'सालार', फिल्म के एक एक्टर ने रिवील कर दिया प्लान!

KGF डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ प्रभास की फिल्म 'सालार' को लेकर फैन्स शुरू से बहुत एक्साइटेड हैं. इस साल रिलीज होने जा रही 'सालार' के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. जबकि इस प्रोजेक्ट को लेकर जनता बहुत कुछ जानना चाहते हैं. अब फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

'सालार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'सालार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

'बाहुबली' स्टार प्रभास की पिछली दो फिल्में 'साहो' और 'राधे श्याम' कोई बहुत बड़ा धमाका नहीं कर पाईं. इसलिए जब ये खबर आई कि प्रभास अब KGF डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं, तो सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर पहुंच गई. यश स्टारर KGF फ्रैंचाइजी में प्रशांत नील ने क्या कमाल किया था, वो जनता थिएटर्स में खूब देख चुकी है. ऐसे में प्रभास के साथ उनका कॉम्बिनेशन स्क्रीन पर तगड़ा धमाका कर सकता है. 

Advertisement

'सालार' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है. जनता बेसब्री से फिल्म के बारे में और डिटेल्स जानना चाहती है. मेकर्स की तरफ से अभी तक 'सालार' को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अब फिल्म के ही एक एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जो 'सालार' का इंतजार कर रहे फैन्स का दिल खुश हो जाएगा. 

दो पार्ट्स में रिलीज होगी 'सालार'! 
'सालार' पर काम शुरू होने के बाद से ही फैन्स जानना चाहते थे कि क्या KGF की तरह डायरेक्टर प्रशांत नील इसे भी पार्ट्स में लेकर आएंगे? इस सवाल का जवाब देने वाला एक इशारा पॉपुलर कन्नड़ एक्टर देवराज ने दिया है. देवराज 'सालार' की कास्ट का हिस्सा हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि देवराज, 'सालार' में नेगेटिव रोल में दिखने वाले हैं. वायरल वीडियो में देवराज कह रहे हैं कि उनका रोल 'पहले पार्ट से ज्यादा लंबा दूसरे पार्ट में है.' 

Advertisement

देवराज की गलती से ख़राब हुआ मेकर्स का प्लान?
'सालार' के मेकर्स अभी तक इस बात पर चुप्पी ही साधे हुए थे कि फिल्म एक पार्ट में होगी या दो पार्ट में. जब डायरेक्टर प्रशांत नील से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म दो पार्ट्स में होगी, तो सही समय पर सही तरीके से ये जानकारी दे दी जाएगी. लेकिन देवराज का वीडियो वायरल होने के बाद लगता है कि उनका प्लान थोड़ा सा गड़बड़ हो गया. 

'सालार' इस साल की उन फिल्मों में से एक है जिनका इंतजार बहुत बेसब्री से किया जा रहा है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन फीमेल लीड रोल कर रही हैं. साउथ के दो बड़े नाम जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी 'सालार' में बड़े किरदारों में नजर आने वाले हैं. प्रभास की ये नई पैन इंडिया फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement