Advertisement

Allu Arjun के साथ ये बॉलीवुड स्टार लेगा पुष्पा में एंट्री! Fahadh को लेकर भी है बड़ी खबर

मनोज बाजपेयी के साथ-साथ फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. फहाद फाजिल को भी मेकर्स ने फिल्म के लिए कन्फर्म किया है. सिर्फ पुष्पा: द रूल ही नहीं फहाद को पुष्पा 3 के लिए चुन लिया गया है.

अल्लू अर्जुन फहाद फासिल अल्लू अर्जुन फहाद फासिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द राइज 2021 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस पैन इंडिया फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी. हाल ही में फिल्म के दूसरे पार्ट से जुड़ी एक और खबर आई है. फ्रेश रिपोर्ट्स की माने तो फहाद फाजिल के बाद एक और एक्टर का नाम इस फिल्म से जुड़ने जा रहा है. 

Advertisement

इस बॉलीवुड स्टार की पुष्पा में एंट्री

वैसे तो फिल्म पुष्पा अपनी थियेट्रीकल रिलीज के एक महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े. बात करें फिल्म की,  स्टोरी को जानने के लिए तो फैंस बेकरार हैं ही कि सेकेंड पार्ट में क्या खास होगा. लेकिन ये जानकारी अभी तक रिवील नहीं हो पाई है. हालांकि, पुष्पा द रूल के प्लॉट को अभी तक भी सीक्रेट रखा गया है. लेकिन हम ये जरूर बता सकते हैं कि फिल्म में कौन-सी नई कास्ट होगी. खबरें है कि बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. 

जी हां, आपने सही पढ़ा. रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा के मेकर्स ने मनोज बाजपेयी से एक बेहद खास रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया है. ये एक पुलिस ऑफिसर का रोल हो सकता है. मनोज बाजपेयी कितने उम्दा कलाकार माने जाते हैं ये तो सभी जानते हैं. फिर उनको अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

Advertisement

मनोज बाजपेयी के साथ-साथ फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. फहाद फाजिल को भी मेकर्स ने फिल्म के लिए कन्फर्म किया है. सिर्फ पुष्पा: द रूल ही नहीं फहाद को पुष्पा 3 के लिए चुन लिया गया है. एक रिसेंट रिपोर्ट की मानें तो, फहाद ने कहा- 'जब सुक्कू सर ने मुझे पहली बार स्टोरी सुनाई थी, तब पुष्पा सिर्फ एक फिल्म थी. पुलिस स्टेशन सीन और मेरा पार्ट जो सेकेंड हाल्फ में था, उसके बाद ये दो फिल्म बनी. हाल ही में जब उन्होंने मुझसे बात की तो मुझसे कहा कि, पुष्पा 3 की भी तैयारी रखो क्योंकि मेरे पास बहुत सारा मैटेरियल है.'

 

दो ऐसी बड़ी खबरें सुनकर अब फैंस को एक्साइटमेंट क्यों ना हो! एक ऐसी फिल्म को देखना कितना मजेदार रहेगा जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement