Advertisement

53वें जन्मदिन पर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान करने वाले हैं ये शुरुआत

आमिर खान 14 मार्च को आपने जीवन के 53वें साल में कदम रखने जा रहे हैं. वो जन्मदिन के मौके ख़ास शुरुआत भी करने वाले हैं. खबर है कि आमिर इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट बनाएंगे. वैसे आमिर खान ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर पहले से मौजूद हैं.

आमिर खान आमिर खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

आमिर खान 14 मार्च को आपने जीवन के 53वें साल में कदम रखने जा रहे हैं. वो जन्मदिन के मौके ख़ास शुरुआत भी करने वाले हैं. खबर है कि आमिर इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट बनाएंगे. वैसे आमिर खान ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर पहले से मौजूद हैं. आमिर अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं. इंस्टाग्राम पर आने के बाद आमिर के प्रशंसक उनके निजी जीवन को और करीब से जान पाएंगे. 

Advertisement
करीबी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बॉलीवुड लाइफ ने कहा है कि आमिर अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर पहली फोटो डालने को लेकर काफी उत्सुक हैं. वो ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर लगाना चाहते हैं जो उनके दिल के सबसे करीब हो.  इसके लिए उन्होंने अपनी मां की तस्वीर को चुना है जो उनके किसी करीबी दोस्त ने उन्हें गिफ्ट किया था.

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन दंगल से 'सीक्रेट' आगे

बता दें कि साल 2014 में एक दफा आमिर की इंस्टाग्राम आइ़़डी को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी. तब आमिर ने खुद आगे आकर इस बात का खुलासा किया था कि वो इंस्टाग्राम पर मौजूद नहीं हैं और जो आइडी उनके नाम से है वो एक फेक अकाउंट है.

आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी

Advertisement

आमिर खान इस वक्त फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. फिल्म में पहली बार मिस्टर फरफैक्शनिस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ काम करती नजर आएगी. फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी होंगी. फिल्म की रिलीज डेट 7 नवंबर 2018 रखी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement