Advertisement

मैं सलमान को शादी करने के लिए मना सकता हूं: आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज 51वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर आमिर खान ने अपने खास दोस्त सलमान की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

आमिर खान के साथ सलमान आमिर खान के साथ सलमान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

सलमान खान भले ही कहते हों कि वो कुंवारे ही अच्छे हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनके कई ऐसे दोस्त हैं जिन्हें उनकी शादी की चिंता है. चिंता हो भी क्यों न, आखिर सलमान खान ने भी तो 50 की उम्र का आंकड़ा पार कर लिया है.

सलमान खान का नाम भले ही अब तक कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका हो इसके बावजूद वो अभी तक शादी के बंधन में बंध नहीं पाएं हैं.

Advertisement

बता दें कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज 51वां जन्मदिन हैं. अपने बर्थडे पर मुंबई में आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बातें शेयर कीं.

इसी क्रम में जब आज आमिर से यह पूछा गया कि क्या आपने अपने दोस्त सलमान को कभी शादी के लिए कहा? इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'मैंने आज तक कभी पूरी तरह कोशिश नहीं की. अगर मैं पूरी कोशिश करूं तो सलमान को शादी के लिए मनाने में सफल हो जाऊंगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि आमिर की फिल्म 'दंगल' क्रिसमस के दिन रिलीज हो रही है जिसमें सलमान की तरह वो भी रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement