Advertisement

'सुल्तान' को पछाड़ 2016 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'दंगल'

आमिर खान की फिल्म दंगल कामयाबी के कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' आमिर खान की फिल्म 'दंगल'
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

फिल्म दंगल अब तक 300 करोड़ रुपये की कमाई कर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और फिल्म की कुल कमाई (सिर्फ भारत में) लगभग 304 करोड़ हो गई है.

इसके साथ ही आमिर खान की 'दंगल' ने इंडिया में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया है. सलमान 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

इस फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दूसरे हफ्ते में लगभग 106 करोड़ की.

सिर्फ 13 दिनों में आमिर खान की ये बेहतरीन फिल्म 'दंगल' बिजनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ती नजर आ रही है और अब भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टिकट कांउटर पर लाइन लगाए नजर आ रहे हैं. फिलहाल आमिर खान फिल्म 'दंगल' के बिजनेस से बेहद खुश है.

'दंगल' भारतीय कोच और रेसलर महावीर सिंह फोगाट पर बनी बायोपिक है. जिसमें आमिर के साथ सांक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नीतीश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement