Advertisement

हो गया 'दंगल', आमिर की फिल्म ने तोड़े तीन रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' जल्द ही 300 करोड़ रुपए का कारोबार पूरा कर लेगी. भारत और विदेशी मार्केट मिलाकर फिल्म चार दिनों में ही 200 करोड़ रुपए हासिल कर चुकी है.

दंगल में आमिर खान दंगल में आमिर खान
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' जल्द ही 300 करोड़ रुपए का कारोबार पूरा कर लेगी. भारत और विदेशी मार्केट मिलाकर फिल्म चार दिनों में ही 200 करोड़ रुपए हासिल कर चुकी है.

फिल्म की सफलता के बाद आमिर खान ने ट्वीट करके फिल्म के चाहने वालों को शुक्रिया कहा है. घरेलू मार्केट से जहां चार दिनों में यानी सोमवार तक फिल्म को 132 करोड़ रुपये मिले, वहीं विदेशी मार्केट में फिल्म ने 76 करोड़ रुपए कमाए. मंगलवार को फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपए की कमाई की.

Advertisement

दंगल ने तोड़े तीन रिकॉर्ड:
1. सलमान खान की 'सुल्तान' ने जहां पहले सोमवार को 15.54 करोड़ रुपए कमाए, वहीं 'दंगल' ने पहले सोमवार को 25.4 करोड़ हासिल की.
2. 'दंगल' ने रविवार को रिकॉर्ड सबसे अधिक 42.35 करोड़ रुपए की कमाई की.
3. क्रिसमस के दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी 'दंगल' बन गई है.

आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू मार्केट में फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि पहले तीन दिन सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का बिजनेस करीब 105 करोड़ था.

बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवीं फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement