
25 दिसंबर 2009 को आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स रिलीज हुई थी. ये फिल्म कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुई. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी और फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. ये पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म थी जो 200 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. फिल्म में आमिर खान के अलावा, आर माधवन, शर्मन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आए थे.
थ्री इडियट्स ने 200 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को 4 सालों तक कायम रखा था और साल 2013 में रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए थे. थ्री इडियट्स को अपने मैसेज के लिए काफी पसंद किया गया था. आमिर इस फिल्म में कहते हैं कि सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत के पीछे भागो, फिर सफलता अपने आप तुम्हारे पास आ जाएगी. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ पर बनी इस फिल्म को बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक ने काफी पसंद किया था. यही कारण है कि फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इस फिल्म के फैंस ट्वीटर पर इसे दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं.
कई अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रही थी आमिर की फिल्म
गौरतलब है कि ये फिल्म 58 इंडियन अवॉर्ड्स जीतने में भी कामयाब रही थी. इसमें 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 10 स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स, 17 आईफा अवॉर्ड्स और 5 जीमा अवॉर्ड्स शामिल हैं. निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कुछ साल पहले संकेत दिए थे कि वह 3 इडियट्स का सीक्वल बना सकते हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पास '3 इडियट्स 2' के लिए अच्छा आइडिया है. खबरें तो यह भी है कि अगर यह फिल्म बनती है तो इस फिल्म में भी आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि लंबे समय से हिरानी ने इस प्रोजेक्ट पर कोई बात नहीं की है.