Advertisement

टर्की विवाद से पहले भी इन वजहों से सुर्खियों में रह चुके हैं आमिर खान

अब एक बार फिर आमिर खान सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है उनका टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना. आइए बताएं किन वजहों से पहले भी आमिर खान कर चुके हैं विवादों का सामना.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

आमिर खान का विवादों से पुराना नाता है. वो कम फिल्में करते हैं, लेकिन फिल्मों से ज्यादा विवाद उनके साथ चल पड़ते हैं. आमिर कभी अवार्ड्स फंक्शन में नहीं जाते. कभी अमिताभ और शाहरुख पर टिप्पणी करके आमिर फंस जाते हैं तो कभी फिल्मों के पब्लिसिटी स्टंट की वजह से वो चर्चा में आ जाते हैं. फिल्म पीके के कुछ सीन की वजह से वो हिंदू धर्मावलंबियों के निशाने पर भी आए.

Advertisement

अब एक बार फिर आमिर खान सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है उनका टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना. इस बारे में टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दवान ने ट्वीट कर बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- दुनिया के जाने माने भारतीय अभिनेता, फिल्मकार और निर्देशक आमिर खान इस्तांबुल में हैं ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आमिर खान ने अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग टर्की के तमाम हिस्सों में करने का फैसला किया है. इसके बाद से ही आमिर खान जमकर ट्रोल होना शुरू हो गए. आइए बताएं किन वजहों से पहले आमिर खान कर चुके हैं विवादों का सामना.

पीके में शंकर भगवान को दौड़ाने का सीन

फिल्म पीके के इस सीन को यूं तो स्टोरी की डिमांड कहा गया, लेकिन सवाल उठे कि मनोरंजन के नाम पर देवी देवताओं का अपमान भला क्यों किया जा रहा है. आमिर खान पर इस सीन को लेकर सवालों की बौछार हो गई थी. धर्मगुरुओं ने उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया. आज एक बार फिर ये सीन लोगों को याद आया, जब सोशल मीडिया पर आमिर खान की तस्वीरें टर्की की फर्स्ट लेडी के साथ वायरल हुईं.

Advertisement

असहिष्णुता का मुद्दा

आमिर खान का विवादों से नाता बहुत पुराना है. करीब 5 साल पहले आमिर खान विवादों में तब आए, जब उन्होंने असहिष्णुता के मसले पर ये कह दिया था कि उनकी पत्नी को भारत में रहने में डर लगता है. इस बयान के बाद आमिर खान को विरोध का सामना करना पड़ा था. उनका ये बयान सरकार को भी हजम नहीं हुआ था. शायद यही वजह है कि जनवरी 2017 में आमिर खान को इनक्रेडिबल इंडिया (अतिथि देवो भव) के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया था.

नेतन्याहू से इवेंट में मिले बॉलीवुड स्टार्स

जनवरी 2018 में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉलीवुड के इवेंट में तमाम सितारों से मुलाकात की थी. लेकिन इस इवेंट में आमिर खान ने हिस्सा नहीं लिया था, इसको लेकर वो सवालों के घेरे में आए थे.

नर्मदा बचाओ आंदोलन में मेधा पाटकर के साथ

2006 में आमिर खान ने नर्मदा बचाओ आंदोलन को अपना समर्थन दिया. मेधा पाटकर के साथ वो धरने पर भी बैठे. उनके इस कदम को लेकर उनका जबर्दस्त विरोध हुआ. उस समय गुजरात में उनकी फिल्में थिएटर में नहीं लगने दी गईं थी.

अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आई तस्वीरें

Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्म पर कही थी ये बात

आमिर खान अक्सर विवादो में रहते हैं तो कई बार बॉलिवुड के सितारों से भी पंगा लेकर उन्होंने सुर्खियां बटोरीं हैं. आमिर खान ने ब्लैक फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी कर दी थी. आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ब्लैक में अमिताभ का अभिनय उनके सिर के ऊपर से निकल गया. आमिर और शाहरुख खान का झगड़ा भी काफी चर्चा में रहा. दोनों कभी एक साथ फिल्म में नहीं आए. आमिर ने कहा था कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रखा है. आमिर खान ने मैडम तुसाद में अपना वैक्स स्टैच्यू बनाने की अनुमति देने से भी मना कर दिया था. इस पर भी विवाद हुआ था.

इन गानों को पंडित जसराज ने दी थी आवाज, चर्चा में रहा था ये रोमांटिक सॉन्ग

अपनी हर फिल्म के प्रमोशन के वक्त भी आमिर खान अनोखे तरीके आजमाते हैं. कई बार विवाद ही उनके प्रमोशन का तरीका बन जाता है. गालीगलौज से भरी उनके भानजे की फिल्म डेली बेली का प्रमोशन भी आमिर खान ने जब किया तो ये बताना नहीं भूले कि इसमें गालियों की भरमार है. तो क्या टर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर की मुलाकात कहीं लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन स्टंट तो नहीं है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement