Advertisement

जब टकलू थे अभिषेक बच्चन, बहन श्वेता के साथ शेयर की ये तस्वीर

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाल उतरवाने के बाद अभिषेक बच्चन कैसे लेंगे? वैसे उन्होंने अपनी एक तस्वीर हाल ही में शेयर की है और इसमें उनकी बहन श्वेता बच्चन भी साथ हैं...

Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

अभिषेक बच्चन ने अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है. अब उनका एक नया अंदाज सामने आया है जिसमें उनको देखकर आपको झटका लगेगा तो हंसी भी आएगी. रक्षाबंधन के मौके पर अभिषेक ने एक फोटो शेयर की है. इसमें वह बहन श्वेता के साथ दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने ए क इमोशनल मेसेज भी लिखा है कि आज भी वो मुझे ऐसा ही समझती है और मैं उसे वैसा. लेकिन इसी के साथ ये भी तय है कि एक दूसरे के लिए आज भी हम वैसे ही हैं, जैसे तब हुआ करते थे. देखें पोस्ट -

Advertisement

बेशक अभिषेक बचपन की इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रहे हैं और इसी के साथ हमें ये भी अंदाजा हो गया कि वह श्वेता को कितना परेशान करते होंगे.

श्वेता ने खोला अभिषेक का राज

डीएनए के कॉलम में श्वेता ने लिखा है कि छोटे होते हुए अभिषेक की ये तमन्ना थी कि उनका एक छोटा भाई जरूर हो. तभी जब भी उनकी पलक का कोई बाल टूटता था तो वे आंखें बंदकर के उसे फूंक से उड़ाकर यही विश करते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनिया में आ जाए. श्वेता ने लिखा है कि यूं तो वह अपने भाई से दो साल बड़ी हैं और अभिषेक की तुलना में रिजर्व नेचर की हैं. यही वजह है कि वह अभिषेक से ज्यादा झगड़ा नहीं कर पाती थीं जिसके चलते अभिषेक ने उनको ऐसे डोमिनेट किया जैसे वो छोटी बहन हों.

Advertisement

बेशक भाई और बहन का रिश्ता ऐसे ही खूबसूरत होता है!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement