Advertisement

अभी भी 100 करोड़ से दूर अक्षय की गोल्ड, अब तक की इतनी कमाई

अक्षय कुमार की गोल्ड ने शुरू में अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन अभी 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में पीछे है, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी गोल्ड के करीब पहुंचने वाली है.

गोल्ड, सत्यमेव जयते गोल्ड, सत्यमेव जयते
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

अक्षय कुमार ने 15 अगस्त पर अपनी फिल्म गोल्ड रिलीज कर बॉक्स ऑफ‍िस पर कब्जा जमाने की कोश‍िश की थी, लेकिन लंबा वीकेंड उनके उतने काम नहीं आया, जितनी उम्मीद थी. दूसरी ओर जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है.

बॉक्स ऑफ‍िस इंडिया के अनुसार, गोल्ड की अब तक की कमाई 88 करोड़ रुपए है. फिल्म का गुरुवार का कारोबार मंगलवार की तुलना में 15 फीसदी कम रहा है. बकरीद के दिन गोल्ड ने 6 करोड़ रुपए कमाए. दूसरी ओर जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते को भी 15 अगस्त और ईद का पूरा फायदा मिला है. फिल्म की अब तक की कमाई  करीब 73.50 करोड़ है.

Advertisement

Box Office की रेस में सत्यमेव जयते से आगे निकली गोल्ड, कमाए इतने करोड़

देश के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की कहानी बयां करती फिल्म गोल्ड ने पहले दिन में 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ गोल्ड इस साल तीसरी सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई.

Satyameva Jayate Review: मसाला फिल्म में जॉन-मनोज का उम्दा काम

पहले नंबर पर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म रेस-3 हैं. जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते की तो फिल्म ने पहले दिन में 20 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस किया है.

सत्यमेव जयते का बिजनेस भले ही गोल्ड से कम है लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में ये फिल्म भी पीछे नहीं है. गोल्ड पहली 'ए' सर्टिफिकेट वाली फिल्म बन गई है जिसने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement