Advertisement

नाबालिग से रेप के आरोप में फंसे हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन

हॉलीवुड स्टार और रैंबो एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनपर 1990 में नाबालिग से रेप का आरोप लगा है.

सिलवेस्टर स्टैलोन सिलवेस्टर स्टैलोन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

हॉलीवुड स्टार और रैंबो एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उन पर 1990 में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस घटना के 27 साल बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस मामले में बड़ा खुलासा सिलवेस्टर स्टैलोन के बयान से हुआ है. एक्टर ने इस बात को कबूला है कि उन्होंने 1987 में इजराइल में फिल्म की शूटिंग के दौरान महिला के साथ तीन दिन बिताए थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उस समय वह सिंगल थे और आरोप लगाने वाली महिला नाबालिग नहीं थी. इसलिए रेप का सवाल पैदा नहीं होता. मैंने महिला को 1990 में देखा तक नहीं.

Advertisement

ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलना चाहता था रेप आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर, मैंने बचायाः पूर्व मैनेजर

सिलवेस्टर स्टैलोन की अटॉर्नी मार्टी सिंगर ने महिला के आरोपों को झूठा बताया. साथ ही काउंटर कंपलेंट करने की बात कही.

बताते चलें कि पिछले महीने भी सिलवेस्टर स्टैलोन पर 1986 में 16 साल की लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा था. हालांकि एक्टर की प्रवक्ता ने इस आरोप को बेबुनियाद और झूठा करार दिया था.

#MeToo: 30 हजार महिलाओं ने बताई यौन उत्पीड़न से जुड़ी आपबीती

कुछ समय पहले हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर एकसाथ कई महिलाओं के सेक्शुअल हरैसमेंट के आरोप लगा है. हॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेसेस ने भी ये आरोप लगाए हैं. हालांकि, हार्वे ने इन आरोपों से इनकार किया है.  हार्वे पर 1990 से 2015 के बीच 10 और महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement