Advertisement

सोनू के टीटू...के गाने पर एक्ट्रेस का दादी संग डांस VIRAL

सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट गाने बॉम डिगि डिगि पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का दादी संग डांस वीडियो वायरल.

अदा शर्मा अपनी दादी तुलसी सुंदर के साथ अदा शर्मा अपनी दादी तुलसी सुंदर के साथ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

बॉलीवुड फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने भी दर्शकों के जुंबा पर चढ़ गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी फिल्म के हिट सॉन्ग बॉम डिगि डिगि गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. खास बात ये है कि इस गाने पर अदा शर्मा अपनी दादी के साथ थि‍रकती नजर आ रही हैं.

Advertisement

एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अदा के इस वीडियो में अदा और उनकी तुलसी सुंदर के साथ डांस मूव्स करती दिख रही हैं. वीडियो में अदा को उनकी दादी के साथ डांस स्टेप्स मिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'अपने डांस पार्टनर को टैग करें, मेरी डांस पार्टनर हैं मेरी दादी. मेरी रवि‍वार की प्रेरणा. मेरी जिंदगी की सबसे पॉजिटिव इंसान, बिल्कुल भी सुस्त नहीं, बहुत ही जबरदस्त, मस्तमौला और बहुत ही मेहनती! और अब मेरी डांस टीचर भी.'

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

इस वीडियो को लेकर फैन्स अदा और खासकर उनकी दादी को बेहद पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये अंदाज कई फैन्स का दिल जीत रहा है. अदा शर्मा इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपने कई शानदार वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement

अदा शर्मा की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार अदा पिछले साल कमांडो 2 में नजर आईं थीं. अदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 1920 से की थी. अदा फिल्मों के अलावा कई वीडियो सॉन्ग का भी चेहरा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement