Advertisement

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, बेटी खुशी को डांटते दिखीं

सोशल मीडिया पर श्रीदेवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुशी कपूर को डांटते हुए नजर आ रही हैं.

श्रीदेवी, खुशी कपूर श्रीदेवी, खुशी कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुशी कपूर को डांटते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो को देखकर लगता है श्रीदेवी या तो शूटिंग कर रही हैं या इंटरव्यू में हैं. जिसके दौरान एकदम से खुशी कपूर आती हैं और मां श्रीदेवी से कुछ कहती हैं. जिससे श्रीदेवी डिस्टर्ब हो जाती हैं. वे प्यार से बेटी को डांटते हुए कहती हैं, खुशी प्लीज, जाओ और वहां जाकर बैठ जाओ.

Advertisement

श्रीदेवी को मेहंदी लगाती थी ये डिजाइनर, खोले जाह्नवी-खुशी के राज

वीडियो में श्रीदेवी के साथ एक लेडी भी बैठी नजर आ रही हैं. बता दें, श्रीदेवी अपनी बेटियों के काफी करीब थीं. जाह्नवी और खुशी दोनों ही उनकी लाडली थी. एक्ट्रेस की मौत का दोनों ही बहनों को गहरा धक्का लगा है.

इसलिए नहीं बनेगा श्रीदेवी-अनिल की फिल्म मिस्टर इंडिया का सीक्वल

श्रीदेवी के चले जाने के बाद बोनी कपूर बेटियों का ध्यान रखते हैं. वहीं बेटियां भी पापा बोनी का श्रीदेवी की तरह ख्याल रखती हैं. इसका हालिया नजारा नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान देखने को मिला था.

बता दें, 24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ था. महज 54 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. उनके जाने से दुनियाभर में मातम पसरा था. दुबई के होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई थी. अब शाहरुख की फिल्म जीरो में उनका कैमियो रोल देखने को मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement