Advertisement

सुष्म‍िता सेन ने दी Miss World को बधाई, ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं मानुषी

मानुषी छिल्लर ने 108 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड 2017 का अपने नाम किया. इस जीत पर मानुषी को एक्ट्रेस सुष्मि‍ता से ने बधाई दी है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्म‍िता सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्म‍िता सेन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

भारत की मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विश्व सुंदरी 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. इस जीत पर मानुषी को एक्ट्रेस सुष्मि‍ता से ने बधाई दी है.

सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मानुषी को टैग करते हुए इस जीत को भारत के लिए गौरव का पल बताया है. खिताब अपने नाम करने के बाद से ही मानुषी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisement

17 साल बाद फिर दुनिया में भारत की बेटी का डंका, मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड 2017

हरियाणा की मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट हैं. फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया. इस कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.

मेडिकल की पढ़ाई करते-करते मानुषी का सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ. अपने खान-पान से लेकर अपने लुक्स बॉडी लैंग्वेज और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और क्लासेस के बीच में मैनेज करना मानुषी के लिए आसान नहीं था. मानुषी की लाइफ काफी डिस्पिलिंड रही.

Advertisement

इतनी कुर्बानियां देने के बाद मिस इंडिया बनी हैं मानुषी छिल्लर

मानुषी ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को प्रतिष्ठित ताज पहनाया. मानुषी ने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.

इस सवाल का जवाब देकर Miss World बनीं मानुषी छिल्‍लर

बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement