Advertisement

'ए दिल है मुश्किल' का जो डायलॉग सबकी जुबां पर है, वो शाहरुख का है!

कल रिलीज हो रही फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' पहले से ही कई कारणों से चर्चा में है, अब इसके बारे में बात करने की एक और वजह मिल गई है. इसके टीजर के बाद जिस डायलॉग ने हर युवा को रणबीर का मुरीद बना दिया था दरअसल वो डायलॉग रणबीर का है ही नहीं...

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

करीब एक महीने पहले जब 'ए दिल है मुश्किल' का पहला टीजर लांच हुआ था तो लोग दो बातें कर रहे थे. पहली, ऐश्‍वर्या-रणबीर के बीच की केमिस्‍ट्री की और दूसरी, रणबीर के उस डायलॉग की जिसने सबका दिल लूट लिया.

हां, आपने सही पहचाना. वही डायलॉग जो हर युवा की जुबां पर चढ़ा. इसमें रणबीर को यह कहते हुए दिखाया गया था, 'एक तरफा प्‍यार की ताकत ही कुछ और होती है... औरों के रिश्‍तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बटती... सिर्फ मेरा हक है इस पे'.

Advertisement

एडवांस बुकिंग के मामले में 'शिवाय' से आगे निकली 'ए दिल है मुश्किल'

अब ये पता चला है कि इस टीजर के लिए तो रणबीर ने यह डायलॉग बोला है लेकिन फिल्‍म में इसे शाहरुख खान ने बोला है. अब ये बताने की जरूरत तो है नहीं कि शाहरुख को फिल्‍म में यह डायलॉग क्‍यों दिया गया होगा. उनके मुंह से निकलने वाला हर शब्‍द प्‍यार करने वालों के लिए इबादत सरीखा बन जाता है.

रोमांस का फुल डोज है 'ए‍ दिल है मुश्किल', फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement