Advertisement

रोमांस का फुल डोज है 'ए‍ दिल है मुश्किल', फिल्म का ट्रेलर रिलीज

'ए‍ दिल है मुश्किल' के गाने में ऐश्‍वर्या और रणबीर की केमिस्‍ट्री तो देख ही चुके होंगे आप. अब देखें फिल्‍म की पहली झलक आज रिलीज हुए इसके पहले ट्रेलर में

ए दिल है मुश्किल ए दिल है मुश्किल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

करण जौहर की फिल्‍म 'ए‍ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जैसा इसके टीजर से ही उम्‍मीद की जा रही थी, फिल्‍म में रणबीर-ऐश्‍वर्या की जबर्दस्‍त केमिस्‍ट्री देखने को मिली है. साथ ही फिल्‍म में अनुष्‍का और ऐश्‍वर्या के कॉम्‍प्‍लेक्‍स किरदार हैं.

ऐसा लग रहा है कि फिल्‍म की कहानी वन साइडिड लव पर आधारित है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या काफी खूबसूरत लग रही हैं और इसमें उनके रणबीर कपूर के साथ कई इंटीमेट सींस भी हैं.

Advertisement

रिलीज होने के कुछ देर बाद ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म में ऐश्‍वर्या एक पोएयट के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं अनुष्‍का  एक टूटे परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में रणबीर, ऐश्‍वर्या, अनुष्‍का के अलावा फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म का टीजर और दो गानें पहले ही रिलीज हो चुके हैं. जिन्‍हें यूट्यूब पर काफी व्‍यूज मिले हैं. ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है और अजय देवगन के 'शिवाय' के साथ बिग स्क्रीन पर क्लैश करेगी. फिल्‍म में शाहरुख भी कैमियो में नजर आएंगे. खबरों की माने तो वह ऐश्वर्या के पति के किरदार में दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement