Advertisement

कैथल, फतेहाबाद के बाद अब फरीदकोट में भी होगी कीकू शारदा की पेशी

डेरा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाने के आरोप में जमानत पर रिहा हुए कलाकार कीकू शारदा को 18 जनवरी को पुलिस पेशी वारंट के तहत फरीदकोट लाने की संभावना है.

कीकू शारदा कीकू शारदा
पूजा बजाज
  • ,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाए जाने के मामले में जमानत पर रिहा हुए एक्टर कीकू शारदा की मुश्किलें फिलहाल खत्म नहीं हुईं हैं. क्योंकि कैथल, फतेहाबाद के बाद फरीदकोट में भी डेरा सर्मथकों द्वारा उनके खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज करवाई गई थी. फरीदकोट में फाइल हुई इस तीसरी शिकायत के मद्देनजर पुलिस कीकू शारदा को 18 जनवरी को पेशी वारंट के तहत फरीदकोट ला सकती है.

Advertisement

फरीदकोट एसएसपी सुख‍विंदर सिंह ने इस मामले के बारे में कहा, कीकू शारदा के खिलाफ रणदीप सिंह नाम के शख्स और बाकी डेरा अनुयायियों द्वारा उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में 31 दिसंबर को शि‍कायत दर्ज करवाई थी. इस शि‍कायत में उन्होंने कहा था कि 27 दिसंबर, 2015 में टीवी पर टेलिकास्ट हुए प्रोग्राम में डेरा प्रमुख का मजाक उड़ाया गया था.'

इस शिकायत के चलते फरीदकोट पुलिस ने एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए, 153 ए, 298 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया. यह शिकायत 31 दिसंबर को दर्ज की गई थी लेकिन इस मामले तब तूल पकड़ा जब बुधवार को कैथल, हरियाणा पुलिस ने कीकू शारदा को मुंबई से गिरफ्तार किया. कीकू शारदा पर इस मामले को लेकर पहले ही हरियाणा में दो केस चल रहे हैं. हालांकि बुधवार को कैथल कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है. लेकिन इस मामले को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि डेरा सर्मथकों द्वारा एक्टर को शिकंजे में लेने के लिए किस तरह एक के बाद एक पुलिस शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं.

Advertisement

इस मामले को लेकर अब यह देखना होगा कि क्या डेरा सर्मथक डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा कीकू से कोई शि‍कायत ना होने को लेकर ट्वीट करने के बाद अपनी शिकायतें वापिस लेते हैं या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement