Advertisement

पद्मावती के बाद अब 'ब्रदीनाथ की दुल्‍हनिया' पर विवाद!

कुछ दिन पहले फिल्‍म पद्मावती को लेकर काफी बवाल मचा था. अब इसी तरह का विरोध 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' के लिए भी हो रहा है. जानिए, क्‍या है पूरा मामला...

बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

हिंदी फिल्‍मों के टाइटल और उनकी कहानी को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी पद्मावती फिल्‍म पर बवाल पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' के नाम पर विवाद आरंभ हो गया है.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

खबरों के अनुसार, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन यानी CBFC को एक हिंदू संगठन से पत्र प्राप्‍त हुआ है. इसमें कहा गया है कि फिल्‍म में हीरो वरुण धवन का नाम बद्रीनाथ नहीं होना चाहिए. इस संगठन का तर्क है कि बद्रीनाथ, हिंदुओं का धार्मिक स्‍थल है. और इस तरह से इस नाम के साथ हीरो का फ्लर्ट करते हुए दिखना ठीक नहीं है. उन्‍होंने ये सुझाव भी दिया है कि नाम ब्रदीनाथ से बद्री कर दिया जाए.

Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

खबरों की मानें तो CBFC ने इस बात की सूचना फिल्‍म निर्माता करण जौहर को दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement