
इंटरनेशनल सिंगर जॉन लीजेंड पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं.
उन्होंने कहा है कि वह ऐश्वर्या की सुंदरता और टैलेंट से काफी प्रभावित हैं. जॉन ने ऐश्वर्या और अमेरिकी एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया की मौजूदगी वाले एक ऐड में अपनी आवाज दी है. यह एड जल्द भारत में रिलीज होगा.
यह दोनो एक्ट्रेसिस 'लोरियाल पेरिस' की ब्रांड एंबेसडर हैं और इस ऐड में साथ दिखाई देंगी. इस ऐड का वीडियो जॉन के मशहूर गाने पर आधारित है.
इस ऐड के अनुभव के बारे में जॉन ने कहा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिला के लिए गीत गाना मेरी दिली ख्वाहिश थी. वह खूबसूरती और मोहब्बत की मूर्ती हैं. ऐश्वर्या पिछले साल फिल्म 'जज्बा' में नजर आई थीं. अब वह जल्द 'सरबजीत' और 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में नजर आएंगी.
इनपुट: IANS