
सिंगर जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिस्सी टीगन अपना घर बेच रहे हैं और एक बड़ा घर भी ढूंढ रहे हैं, जहां एक बड़ा परिवार आसानी से रह सके.
एक वेबसाइट के अनुसार, जॉन और क्रिस्सी ने 2013 में शादी की थी. अब वे परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं इसलिए उन्होंने मैनहट्टन के नोलिटा वाले अपने एक कमरे के मकान को नीलाम कर बड़ा घर लेने प्लान बनाया है. वे चाहते हैं कि जब तक क्रिस्सी पहले बच्चे के लिए प्रेगनेंट हों, उससे पहले वे नए घर में शिफ्ट हो जाएं.
जॉन को अभी से यकीन है कि उनकी पत्नी क्रिस्सी एक बेहतरीन मां साबित होंगी. एक सूत्र ने बताया, 'क्रिस्सी ने तीन पालतू कुत्ते पाल रखे हैं और उनकी देखभाल बेहद अपनेपन से करती हैं.'
क्रिस्सी ने एक बार कहा था कि वह बड़ा परिवार चाहती हैं. उन्होंने कहा था, 'हम बहुत सारे बच्चे चाहते हैं. मैं तीन-या चार बच्चे पैदा करना चाहती हूं और कुछ बच्चे हम गोद भी लेंगे.'
इनपुट: IANS