Advertisement

43 एकड़ में फैले हुए आईलैंड की कीमत 47 लाख डॉलर

हॉलीवुड एक्टर दंपति ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने एक आईलैंड पर बसने का मन बनाया है.

Angelina jolie and Brad pitt Angelina jolie and Brad pitt
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

हॉलीवुड एक्टर दंपति ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने एक आईलैंड पर बसने का मन बनाया है. जी हां, एंजेलिना को ग्रीस में गैआ नाम का आइलैंड पसंद आ गया है. इस आइलैंड की कीमत 47 लाख डॉलर है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, एक सूत्र ने मैगजीन  'ओके' को बताया, 'एंजेलिना को यह आइलैंड भा गया है. अब पिट और जोली फोटोग्राफरों के डर से दूर खुली जगह में खेल और दौड़-भाग सकेंगे.'

Advertisement

पिट और जोली छह बच्चों मैडोक्स, पैक्स, जहारा, शिलोह, नॉक्स और विविएन के माता-पिता हैं. खबर है कि दंपति को 43 एकड़ वाले आइलैंड पर घर बनाने की मंजूरी मिल गई है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement