Advertisement

राधिका आप्‍टे की फिल्‍म 'पार्च्‍ड' का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्‍म 'पार्च्‍ड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. भारत के ग्रामीण क्षेत्र पर बनी फिल्म 'पार्च्‍ड' तीन महिलाओं के सामान्य जीवन की कहानी को दर्शाती है.

फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में राधि‍का आप्‍टे फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में राधि‍का आप्‍टे
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

अभिनेत्री राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म 'पार्च्ड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी और लेहार खान मुख्य भूमिकाओं में हैं.

अभिनेता अजय देवगन की आने वाली सह-निर्मित फिल्म 'पार्च्‍ड' 23 सितम्बर को रिलीज होगी. लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चार आम महिलाओं रानी, लाजो, बिजली और जानकी की खट्टी मीठी कहानियों को दिखाया गया है. इसमें सुरवीन चावला को डांसर के रूप में दिखाया गया है वहीं तनिष्ठा विधवा के किरदार में हैं.

Advertisement

अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ट्रेलर शेयर किया.

भारत के ग्रामीण क्षेत्र पर बनी फिल्म 'पार्च्‍ड' तीन महिलाओं के सामान्य जीवन की कहानी को दर्शाती है, जो सदियों पुरानी मान्यताओं को तोड़कर आजादी की ओर बढ़ती हैं.

देखें 'पार्च्‍ड' का ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement