Advertisement

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने निर्देशक के तौर पर अपनी दूसरी फिल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अजय रस्सी पर लटके नजर आ रहे हैं.

फिल्म 'श‍िवाय' में अजय देवगन फिल्म 'श‍िवाय' में अजय देवगन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया. इस पोस्टर को अजय देवगन ने ट्विटर पर जारी किया है.

अजय देवगन ने ट्व‍ीट किया, 'ये है 'शिवाय' का पोस्टर, आप लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं?

अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है. रिलीज हुए पोस्टर में तूफानी बर्फ में हाथ में बर्फ से बना उल्टा त्रिशूल नजर आ रहा है.

Advertisement

अजय की इस फिल्म में दिलीप कुमार व सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर में अजय की बॉडी पर शिव का टैटू बना नजर आ रहा था. वह फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement