Advertisement

Call Kare Kya Song: अक्षरा सिंह ने बॉयफ्रेंड को इतना किया परेशान, हो गया ब्रेकअप

गाने को यूट्यूब पर अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये सॉन्ग काफी रास आ रहा है. गाना टिक टॉक पर भी छा गया है.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का सॉन्ग 'हैलो कौन' जब रिलीज हुआ था तो सोशल मीडिया और टिक टॉक पर तहलका मच गया. हर जगह बस हैलो कौन ही सुनाई पड़ रहा था. अब उसी तर्ज पर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सॉन्ग लेकर आई हैं. गाने के बोल हैं 'कॉल करें क्या?' इंटरनेट पर गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है. लोगों को अक्षरा सिंह का अंदाज खूब भा रहा है.

Advertisement

इस गाने को अक्षरा सिंह और सुधीर संगम ने गया है. आशीष वर्मा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और उन्होंने ही इसे म्यूजिक दिया है. इस गाने के कोरियोग्राफर मनोज कुमार गु्प्ता हैं. आशीष यादव ने इसे डायरेक्ट किया है.

गाने की बात करें तो बता दें कि सॉन्ग में अक्षरा सिंह अपने बॉयफ्रेंड को मम्मी से छुपकर कॉल करती हैं. फोन पर वो बार-बार एक ही बात करती हैं कॉल करें क्या? ये सुनकर उनके बॉयफ्रेंड इतने परेशान हो जाते हैं कि ब्रेकअप कर लेते हैं. जब वो ब्रेकअप की बात करते हैं तो अक्षरा बताती हैं कि वो तो वीडियो कॉल करने के लिए बोल रही थी.

यहां देखें सॉन्ग...

TV एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शादी के बाद किया पति शलभ दांग को Kiss, तस्वीरें वायरल

अक्षय ने शेयर की नए प्रोजेक्ट की डिटेल, लोग बोले- सूर्यवंशी का पोस्टर कहां हैं

Advertisement

गाने को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

गाने को यूट्यूब पर अब तक (खबर लिखे जाने तक) 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये सॉन्ग काफी रास आ रहा है. गाना टिक टॉक पर भी छा गया है. लोग अपने अपने अंदाज में टिक टॉक वीडियो बना रहे हैं.

बता दें कि अक्षरा सिंह की दो भोजपुरी फिल्में 'लैला मजनू' और 'लव मैरिज' रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement