Advertisement

FIRST LOOK: 'रुस्तम' में अक्षय कुमार बनेंगे ऑफिसर

अक्षय कुमार आजकल देशभक्‍ति की फिल्‍मों पर ज्‍यादा फोकस कर रहे हैं.  पिछले कुछ समय से अक्षय को फैन्‍स से बेहद प्‍यार मिल रहा है.

फिल्‍म 'रुस्‍तम' में ऐसा है अक्षय कुमार का लुक फिल्‍म 'रुस्‍तम' में ऐसा है अक्षय कुमार का लुक
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

अभिनेता अक्षय की फिल्म रुस्तम' का पहला लुक सामने आया है जिसमें एक ऑफिसर रूप में अक्षय दिखाई दे रहे हैं.

अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस लुक को अपने फैंस के साथ शेयर किया. अक्षय ने लिखा , 'सजा धजा ऑफिसर, परिवार को समर्पित, अपने सम्मान की लड़ाई लड़ता हुआ, पता है कौन? रुस्तम. इसके बारे में 12 अगस्त को जानिए.'

Advertisement

वैसे 'रुस्तम' एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसमें अक्षय के साथ अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज दिखाई देंगी. अक्षय का फिल्म में नाम 'रुस्तम पावरी' है. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement