Advertisement

कपिल के शो को होस्ट करना चाहते हैं अक्षय कुमार, बताई मजेदार वजह

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार ने काफी मस्ती-मजाक किया. अक्षय इस शो के सेट पर अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अक्षय ने ये भी बताया कि कैसे वे कपिल की जगह इस शो को होस्ट करना चाहते हैं.

कपिल शर्मा टीम गुड न्यूज के साथ कपिल शर्मा टीम गुड न्यूज के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार ने काफी मस्ती-मजाक किया. अक्षय इस शो के सेट पर अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अक्षय ने इस शो के दौरान ये भी बताया कि कैसे वे कपिल की जगह इस शो को होस्ट करना चाहते हैं. दरअसल कपिल से पहले अक्षय इस शो की शुरुआत में दिखाई दिए. अक्षय को देखकर जज अर्चना पूरन सिंह हैरान दिखीं और उनसे कपिल के बारे में पूछा. इस पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मैं इस शो पर कई बार आ चुका हूं तो इस हिसाब से मेरा हक बनता है कि कपिल के शो को मैं होस्ट करने लग जाऊं.

Advertisement

अक्षय ने लगाई कपिल की टीम की क्लास

अक्षय ने इसके बाद कपिल की टीम के सभी लोगों को ट्रोल किया. उन्होंने चंदू से लेकर सपना और कपिल से लेकर किकू शारदा की भी काफी क्लास लगाई. उन्होंने किकू शारदा को लेकर कहा कि आखिर कब तुम पतले होने जा रहे हो, तुम आधे एक चैनल में आते हो बाकी दूसरे चैनल में आते हो. वहीं उन्होंने सपना के बारे में मजाक करते हुए कहा कि उन्हें लोगों को मसाज देने का काफी शौक है, लेकिन मैं इनके लिए भांजा मसाज लेकर आया हूं. इस मसाज में एक मामा होता है जो दिन रात काम कर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाता है और एक भांजा होता है जो अपने मामा का नाम  ले-लेकर इंडस्ट्री में लोगों से पैसे लूटता है. अक्षय की ये बात सुनकर ऑडियन्स ठहाका लगाने लगती है.

Advertisement

गौरतलब है कि शो में अक्षय के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी शो में शिरकत की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना और अक्षय प्रोफेशनल तौर पर काफी बिजी हैं. इसके अलावा कियारा आडवाणी भी फिल्म कबीर सिंह के बाद से ही इंडस्ट्री में बड़ा ब्रैंड बन चुकी हैं.

बता दें कि गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. फिल्म में सरोगेसी एक अहम मुद्दा होगा. ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिस पर इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म नहीं बनी है. ये कॉमेडी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा भी अक्षय और करीना कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.  करीना जहां इंग्लिश मीडियम और तख्त जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अक्षय लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज चौहान और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement