Advertisement

जफर ने किया खुलासा- इस कोरियाई फिल्म की रीमेक है सलमान खान की भारत

फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म 'भारत' है, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं. जफर और सलमान की ये तीसरी फिल्म साथ में है. इसके पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में आ चुके हैं. जफर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'भारत' कोरियाई फिल्म का रीमेक है.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म 'भारत' है, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं. जफर और सलमान की ये तीसरी फिल्म साथ में है. इसके पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में आ चुके हैं. जफर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'भारत' कोरियाई फिल्म का रीमेक है.

जफर ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा- 'टाइगर जिंदा है और सुल्तान की सफलता के बाद लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं. भारत 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक होगी.'

Advertisement

सलमान ने खोला राज- क्यों अपनी फिल्मों में हो जाते हैं शर्टलेस

उन्होंने आगे बताया- 'ये फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है से बिल्कुल अलग है. इस फिल्म के साथ हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी.'

जफर ने कहा कि सलमान के साथ काम करके वो मैच्योर हो गए हैं. उन्होंने कहा- लोग कहते हैं कि मेरे काम में अब मैच्योरिटी दिखती है. हो सकता है कि ऐसा सलमान के साथ काम करने की वजह से हुआ है. क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है.

सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video

उन्होंने यह भी बताया कि सलमान से उनकी मुलाकात कटरीना कैफ के जरिए हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement