Advertisement

नेटफ्लिक्स पर पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फिल्म, भारतीय भी देख सकेंगे

पाकिस्तानी कलाकार अली जफर की फिल्म टीफा अब उनके भारतीय फैन भी देख सकेंगे. फिल्म वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर आएगी.

अली जफर अली जफर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर की पहली पाकिस्तानी फिल्म 'टीफा इन ट्रबल' अब उनके भारतीय फैन्स भी देख पाएंगे, क्योंकि यह शनिवार से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. अली ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "मैं मेरी टीम 'टीफा इन ट्रबल' की घोषणा से बहुत खुश हैं कि यह सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ब्लॉकबस्टर बन गई है और ये फिल्म पाकिस्तान में चौथे महीने भी चल रही है, अब यह भारत में लोगों के लिए उपलब्ध होगी और नेटफ्लिक्स पर पूरी दुनिया फिल्म का मजा ले सकती है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं भारतीय फैन्स और दर्शकों का प्यार और प्रशंसा पाने का मौका कभी नहीं छोड़ सकता और मुझे खुशी है कि मैं फिर से 'टीफा..' के जरिए उनसे जुड़ सकूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है वो भी उतना ही मजा लेंगे, जितना सिनेमाघरों में पाकिस्तान के लोगों ने लिया." अली ने अभिनेता, निर्माता, गायक और रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म के लेखक के रूप में काम किया है."

उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिब्यूशन के लिए भारत के पॉपुलर बैनर यश राज फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. अली ने इससे पहले एक साक्षात्कार में इंटरव्यू से कहा था, "मुझे उम्मीद है कि 'टीफा..' यहां दिखाई जाएगी और छाप छोड़ेगी."

वर्ष 2010 में 'तेरे बिन लादेन' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अली ने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन', 'पेरिस', 'न्यूयॉर्क' और 'डियर जिंदगी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement