Advertisement

'शानदार' के फ्लॉप पर बोली आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही 'कपूर एंड संस' में नजर आ रही हैं. आलिया ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फिल्म 'शानदार' के बारे में खुल कर बोला.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'शानदार' के रिजल्ट से खुश नहीं हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई मलाल नहीं है. 'शानदार' की असफलता के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने यहां कहा, 'जाहिर है, जो भी फिल्म के साथ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं. अगर फिल्म अच्छी नहीं होती तो मैं इसमें काम ही नहीं करती.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं किसी पर दोष नहीं दे सकती. जब मैंने फिल्म के लिए हामी भरी तो मैं खुश थी और अभी भी मुझे कोई मलाल नहीं. जो भी कुछ हुआ ठीक है, अब मैं मेहनत कर रही हूं.'

आलिया, धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. आलिया ने कहा, 'धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना घर वापस आने जैसा है. यह मेरे लिए परिवार जैसा है. करण (जौहर) बहुत अच्छे पिता हैं. वह मेरे पापा जैसे हैं जो मुझे काफी समय देते हैं, इससे पहले जब मैं नई थी तब सिद्धार्थ के साथ काम किया था, उस समय मैं नर्वस थी, लेकिन अब हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है.'

शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement